बीकानेर पुलिस से सवाल सहबाज़ पंवार कहाँ हैं? फरमान कोहरी

 

बीकानेर पुलिस से सवाल सहबाज़ पंवार कहाँ हैं? फरमान कोहरी
बीकानेर पुलिस से सवाल सहबाज़ पंवार कहाँ हैं? फरमान कोहरी 


बीकानेर। कांग्रेस के युवा नेता फरमान कोहरी ने बताया कि पिछली 7 मई को रानी बाज़ार निवासी शहबाज़ पंवार भी यहाँ से ग़ायब हुवा था जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा बीकानेर के जेएनवी थाना  में दर्ज करवायी गई और उसके दस दिन बाद एक बड़ा घेराव बीकानेर कलेक्ट्रेट पर कर के एसपी साब को ज्ञापन दिया गया था और दो दिन का का आश्वासन दिया गया था कि एक अलग से टीम बनायी जाएगी मौके पर सीसीटीवी कैमरे देखे जाएँगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ आज तक पुलिस शहबाज़ पंवार पोलो का एक भी सुराग नहीं लगा पायी उपर वाले से दूआ हैं की ये मानव कंकाल या हड्डी उसकी ना हो वो सही सलामत हो ।

लेकीन इस तरह शहर में मानव कंकाल मिल जाता हैं उसी मौके पर जहाँ से कोई गायब हो रखा हैं और उसके परिजन रोज़ थाने आते गिड़गिड़ाते हैं और अब इस तरह कोई दीवार पर लिख देता हैं खोपड़ी सज़ा के रख देता हैं और पुलिस बोल रही हैं ये आत्महत्या हैं और खोपड़ी किसी पागल ने रख के दीवार पर लिख दिया और बॉडी का मांस कुत्ते खा गए या काफ़ी दिनों से पड़ी थी तो सुख गया तो साब फिर आपने क्या छानबीन की इस मौक़े की अगर ये बॉडी काफ़ी दिनों से पड़ी थी तो पुलिस क्या कर रही थी 20 दिन से फिर क्या आपने प्रयास नहीं किया क्या आपने मौके पर सर्च नहीं किया टीम नहीं भेजी ।

1. वो मानव कंकाल किसका हैं जो दो दिन पहले वहाँ नहीं था और तेज आंधी आने से भी नहीं गिरा मतलब आँधी वाली रात के बाद वो सब वहाँ रखे गए हैं ।

2. अगर कुत्ते बाकी की बॉडी खा गए तो कपड़े क्यों नहीं फट्टे 

बैल्ट खुला हुवा था सभी बटन खुले थे ।

3. कुत्ते माँस खा गए लेकिन कपड़े क्यों नहीं फट्टे 

4. @highlightन खोलके माँस खाने वाले कुत्ते कोन थे ।

5. दस क़दम पर रेलवे लाइन मेन था उसको बदबू क्यों नहीं आई 

ये सब थोड़ा अजीब हैं ।

फरमान कोहरी ने कहा कि हमे बीकानेर पोलीस से उम्मीद रहेगी आप जल्दी से जल्दी डीएनए और एफएसएल जांच करवाये और मामले का पता लगाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.