![]() |
> आरोपीगण से अनुसंधान जारी।
घटना विवरण- दिनांक 29.03.2025 की रात्री में श्री वाजिद अली की 07 नम्बर रोड़ रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित कैमिकल फैक्ट्री से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली जिस पर अभियोग पंजीबद्ध कर तफतीश श्री हेतराम हैडकानि के सुपुर्द की गई ।
कार्यवाही विवरणः- पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर
आईपीएस द्वारा चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर श्री सौरभ तिवाड़ी आरपीएस के नेतृत्व में व वृत्ताधिकारी वृत नगर श्री श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट श्री विश्वजीत सिंह पुलिस निरीक्षक व थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व आसूचना के आधार पर संदिग्धों को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो आरोपीगण आनन्द पुत्र किशनलाल मारु उम्र 22 साल निवासी बिदासर बारी के बाहर गंगाशहर रोड़ पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर 02. अरुण पुत्र भवंर नायक उम्र 20 साल निवासी चौखूंटी हाल रेल्वे पटरी के पास घड़सीसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर व 03. मनोज उर्फ मुकेश पुत्र भवंरलाल उम्र 22 साल निवासी रेल्वे पटरी के पास घड़सीसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर ने रानी बाजार स्थित कैमिकल फैक्ट्री में चोरी करने की वारदात करना स्वीकार किया तथा इसके साथ शिव वैली में सीए के मकान व रोड नम्बर 07 चौधरी कॉलोनी पुलिस थाना गंगाशहर में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपीगण को पेश न्यायालय कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया हैं। जिनसें थाना पुलिस द्वारा विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा हैं।
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम पताः-
01. आनन्द पुत्र किशनलाल मारु उम्र 22 साल निवासी बिदासर बारी के बाहर गंगाशहर रोड़ पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर
02. अरुण पुत्र भवंर नायक उम्र 20 साल निवासी चौखूंटी हाल रेल्वे पटरी के पास घड़सीसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर
03. मनोज उर्फ मुकेश पुत्र भवंरलाल उम्र 22 साल निवासी रेल्वे पटरी के पास घड़सीसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर
कार्यवाही करने वाली टीम का विवरणः-
01. श्री विश्वजीत सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी कोटगेट बीकानेर।
02. श्री हेतराम हैडकानि 153 पीएस कोटगेट बीकानेर।
03. श्री संजय कानि 492 पीएस कोटगेट बीकानेर।
04. श्री रामेवश्र कानि 2025 पीएस कोटगेट बीकानेर।
05. श्री सुभाष कानि 1205 पीएस कोटगेट बीकानेर।
06. श्री सम्पतलाल कानि 2179 पीएस कोटगेट बीकानेर।
07. श्री विनित कानि 313 पीएस कोटगेट बीकानेर।
