https://www.jbnnewsbikaner.com लोक देवता ओम बन्ना का 71 वां जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जायेगा
बीकानेर । ओम बन्ना सेवा समिति की ओर से दिनांक 5 मई 2025 सोमवार सुबह 9 बजे अभिलेखागार कार्यालय के सामने स्थित ओम बन्ना धाम मंदिर पर ओम बन्ना के 71 वें जन्मोत्सव के मौके पर सेवा समिति की ओर से केक काटकर मनाया जायेगा।
![]() |
लोक देवता ओम बन्ना का 71 वां जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जायेगा |
मंदिर सेवादार कुशाल सिंह ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीजेपी नेता दीपक पारीक के सानिध्य में यह कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस मौके पर सेवा समिति से जुड़े सेवादार भंवरी देवी,सुनील दत्त नागल, सुशील यादव, कमलकांत सोनी, रामकिशोर यादव, प्रेम सिंह चांडी, भानु प्रताप सिंह, अनिल पाहुजा, शांति देवी चौहान, सुनील बांठिया , सैय्यद अख्तर, मनोज कुमार मोदी, दिलीप कुमार मोदी, दिलीप गुप्ता, के. कुमार.आहूजा, विमल देवड़ा, खनक देवड़ा, मोहन कडेला, शाकिर हुसैन चौपदार, मनोरमा देवी, राहुल सिंह, श्याम मोदी सहित अन्य भक्त जन मौजूद रहेंगे। इससे पहले ओम बन्ना के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा जागरण आयोजित कर ओम बन्ना के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।