बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में किये 21 बड़े कूलर भेंट

 *बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में किये 21 बड़े कूलर भेंट*

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि गर्मी अपने पूरे परवान पर है और लोग गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में रहने को मजबूर है लेकिन जो रोगी है उनको अस्पताल में इलाज के लिए जाना ही पड़ेगा। अस्पतालों में पड़ रही गर्मी से निजात दिलाने हेतु बीकानेर जिला उद्योग संघ की अनुशंसा पर भामाशाह जयचंद लाल डागा ने अपने ट्रस्ट राजदेवी जयचंद लाल डागा ट्रस्ट के माध्यम से पीबीएम अस्पताल में 21 बड़े कूलर अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा को भेंट किये ताकि मरीजों व उनके परिजनों को इस भयंकर गर्मी से राहत प्रदान की जा सके।

बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में किये 21 बड़े कूलर भेंट
बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में किये 21 बड़े कूलर भेंट

 पीबीएम अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि इस बार बीकानेर लगातार हीट वेव की चपेट में रहा है जिससे स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हुआ जा रहा है और अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। रोगियों की व्यथा को समझते हुए भामाशाह जयचंद लाल डागा ने मरीजों व साथ आए परिजनों को शीतल हवा उपलब्ध करवाने हेतु 21 बड़े कूलर भेंट किये गए हैं । 

राजदेवी जयचंद लाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के जयचंद लाल डागा ने बताया कि इस बार गर्मी ने इंसान, पशु पक्षी सबका हाल बेहाल कर रखा है और ऐसी तपती गर्मी में पीबीएम में भर्ती रोगियों को अगर गर्मी से निजात मिलती है तो इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है । इस अवसर पर दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र आचार्य उपस्थित हुए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.