ज्वेलरी मेकिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, 3 जनों की मौत,10 घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका
![]() |
ज्वेलरी मेकिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, 3 जनों की मौत,10 घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका |
ज्वेलरी मेकिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, 3 जनों की मौत,10 घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका
बीकानेर। बुधवार की सुबह 10 बजे के आस पास शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी मेकिंग दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई । हादसा उस समय हुआ जब दुकान में काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि यह इलाका ज्वेलरी मेकिंग का प्रमुख केंद्र है, जहां कई दुकानों में गहनों का निर्माण कार्य होता है।ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। मौके पर राहत और बचाव कार्य खबर लिखे जाने तक जारी थे। अब तक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और घटना स्थल से 14 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिनमें चार गंभीर हालत में बताए जा रहे है। उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद संभागीय आयुक्त, आईजी,जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक , नगर निगम आयुक्त, बीकानेर शहर भाजपा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, बीजेपी नेता हुक्मचंद कांटा, ऐडवोकेट शैलेश गुप्ता, पार्षद किशोर आचार्य, विनोद सैन भी मौके पर पहुंचे और दो मंजिला इमारत में दबे हुए लोगों बाहर निकालने का जायजा लिया।घटना स्थल पर पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। स्थानीय गोवर्धन मीणा, बजरंग तंवर, बबलू सोलंकी का कहना है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे हो सकते हैं। कोतवाली थाने की नाक के नीचे रिहायशी इलाकों में इतनी बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर का मिलना कहीं ना कहीं जिला प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़े करता है। एनडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है। फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।प्रशासन ने आसपास के घरों को भी खाली करवाया है।
![]() |
ज्वेलरी मेकिंग की दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, 3 जनों की मौत,10 घायल, कई लोगों के दबे होने की आशंका |
हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सिलेंडर ब्लास्ट किन परिस्थितियों में हुआ। वहीं दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में घायलों की जानकारी लेने बीकानेर कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, पूर्व पार्षद मनोज किराडू, विकास तंवर भी पहुंचे। यशपाल गहलोत ने ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ कपिल पारीक से घायलों के बारे में जानकारी ली। इस घटना को दुखदाई बताया। इस अवसर पर सेवादार शोयब और उनकी टीम द्वारा घायलों को एंबुलेंस से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पहुंचाया गया।