= असहाय सेवार्थ के चलते आज दिनांक 09.05.2025 को एक अज्ञात नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया ।
सेवादार राजकुमार खड्गावत मो. जुनेद खान के अनुसार
गत दिनांक 07.05.2025 को सुबह क़रीब 9.15 बजे सूचना मिली कि पूगल रोड , एकता नगर के सामने खुले मैदान में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला है ।।
![]() |
असहाय सेवार्थ के चलते आज दिनांक 09.05.2025 को एक अज्ञात नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया |
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ सेवादार मौके पर पहुँचकर संबंधित थाना मुक्ता प्रसाद पुलिस की जाँच व निगरानी में नवजात शिशु के शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गए । वहाँ डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था ।।
आज दिनांक तक परिजनों का पता नहीं चल पाया ।अतः नियमानुसार आज मुक्ता प्रसाद थाना के हीरा सिंह जी व टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया ।।
अंतिम संस्कार में शामिल हुवे
राजकुमार खड़गावत , विकास सोनी, आशुराम कच्छावा,
ताहिर हुसैन,रमजान, सोएब , मो जुनैद खान आदि ।