असहाय सेवार्थ के चलते आज दिनांक 09.05.2025 को एक अज्ञात नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया

 =  असहाय सेवार्थ के चलते आज दिनांक 09.05.2025 को एक अज्ञात नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया ।

 सेवादार राजकुमार खड्गावत मो. जुनेद खान के अनुसार 

गत दिनांक 07.05.2025 को सुबह क़रीब 9.15 बजे  सूचना मिली कि पूगल रोड , एकता नगर के सामने खुले मैदान में एक नवजात शिशु मृत अवस्था में मिला है ।। 

असहाय सेवार्थ के चलते आज दिनांक 09.05.2025 को एक अज्ञात नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया
असहाय सेवार्थ के चलते आज दिनांक 09.05.2025 को एक अज्ञात नवजात शिशु का अंतिम संस्कार किया


सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ सेवादार मौके पर पहुँचकर संबंधित थाना मुक्ता प्रसाद पुलिस की जाँच व निगरानी में नवजात शिशु के शव को पी बी एम अस्पताल लेकर गए । वहाँ डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था ।।

आज दिनांक तक परिजनों का पता नहीं चल पाया ।अतः नियमानुसार आज मुक्ता प्रसाद थाना के हीरा सिंह जी व टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम बाद शव का अंतिम संस्कार करवाया ।।


अंतिम संस्कार में शामिल हुवे 

राजकुमार खड़गावत , विकास सोनी, आशुराम कच्छावा, 

ताहिर हुसैन,रमजान, सोएब , मो जुनैद खान आदि ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.