गांवो में सोलर प्लांट कंपनी द्वारा खेजड़ी के पेड़ काटने के विरोध में पर्यावरण प्रेमियों ने कलेक्ट्रेट के आगे किया प्रदर्शन
बीकानेर । बीकानेर के छतरगढ़ उपखंड के केला व लाखुसर गांव में सोलर प्लांट कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर खेजड़ी के पेड़ काटने के विरोध में आज पर्यावरण प्रेमियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा। पर्यावरण प्रेमी रामगोपाल बिश्नोई ने कहाकि सोलर के नाम पर लगातार क्षेत्र में हरे पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर आंदोलन कर रहे लोगों के खिलाफ झूठे एससी एसटी के मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारियों की सोलर प्लांट कंपनियों के साथ मिली भगत है। उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।