एक ही रात्रि में तीन जिलों के 06 पैट्रोल पम्प पर लूट की घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार> पुलिस थाना की जसरासर प्रभावी कार्यवाही


एक ही रात्रि में तीन जिलों के 06 पैट्रोल पम्प पर लूट की घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार> पुलिस थाना की जसरासर प्रभावी कार्यवाही।

> एक ही रात्रि में तीन जिलों के कुल 06 पैट्रोल पम्प पर लूट की घटना र्व वारदात का खुलासा ।

> लूट की घटना की योजना बनाने वाला एवम् गैंग का मुखिया मनीष भाकर गिरफ्तार।

> गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।

दिनांक 11.04.2025 को एक बिना नम्बरी स्विफ्ट गाडी लेकर पांच अज्ञात लडके नशे की हालात मे नागौर से रवाना होकर श्रीबालाजी थानान्तर्गत गंठीलासर गांव के पेन्ट्रोल पम्प पर लूट की वारदात करने की कोशिश की मगर सैल्समैन के पैट्रोल पम्प से हल्ला करते हुआ भागने के कारण नाकाम रहे और मौके से भाग गए फिर गांव के रास्तो से टोल को बचाते हुए बीकानेर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाँव चरकडा पुलिस थाना नोखा के पेट्रोल पम्प पर सेल्स मैन से गाडी में पेट्रोल डलवाकर टंकी भरने पर पेट्रोल नीचे गिराते रहने की धमकी देकर रूपयों व मोबाईल फोन लूट कर वहाँ से रवाना होकर नोखा, मुकाम, काकडा, उडसर कैम्प होते हुए जसरासर कस्बा से पहले जसनाथ पेट्रोल पम्प पर गाडी को पेट्रोल पम्प से दूर खड़ी कर सैल्स मैन को डराकर धमकाकर उससे रूपये व फोन छिनकर उडसर कैम्प की तरफ भाग गए व वहाँ से झाडेली, थावरिया होते हुए मैनसर पहुँच कर मैनसर पेट्रोल पम्प पर सैल्स मैन को डराकर धमकाकर रूपये व मोबाईल छिनकर ले गये। वहाँ से रवाना होकर कच्चे रास्तो से लालगढ पुलिस थाना साण्डवा पहुँच कर लालगढ पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना कर जोगलसर पहुँच पेट्रोल पम्प पर लूट का प्रयास किया गया पम्प के कैबिन का शीशा तोड कर उजाला होने पर वहाँ से तरनु नागौर की तरफ भाग गए।

त्वरित कार्यवाही पुलिस कस्बा जसरासर में हुई रूपये व मोबाईल छिनने की घटना की सूचना मिलने पर जब थानाधिकारी श्री संदीप कुमार उनि मय जाब्ता थाना से रवाना होकर CCTV फुटेज व रास्तों पर लोगों से पूछताछ करते हुए बिना नम्बरी स्विफ्ट गाडी का पीछा किया गया तथा रास्ते मे पडने वाले सीसीटीवी कैमरे चैक कर डीडवाना कुचामन जिले में पुलिस से सम्पर्क कर नाकाबन्दी करवाई मगर उक्त बदमाशान द्वारा गाँव तोशीणा में प्राईवेट नाकाबन्दी तोड कर गाँवो के रास्तो से भागने में सफल रहे। जिस पर थानाधिकारी श्री संदीप कुमार उनि मय जाब्ता द्वारा लगातार मकराना, बुडसू, अकोदा मैं कैम्प कर CCTV कैमरे, आसूचना संकलन कर बिना नम्बरी वाहन की पहचान कर तीन आरोपीगण । मनीष भाखर पुत्र पदमा राम भाखर जाति जाट निवासी भाखरो की ढाणी बुडसू पुलिस थाना मकराना जिला डीडवाना कुचामन 2. प्रेम पुत्र श्री मोटाराम जाति मेघवाल उम्र 29 वर्ष निवासी टालनियाऊ पुलिस थाना सुरपालिया जिला नागौर तथा 3. अमीन खान पुत्र भंवरू खान निवासी अमरपुरा पुलिस थाना कोतवाली नागौर द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम देना पाया गया। जिस पर थाना स्तर पर टीम बनाकर विभिन्न संदिग्ध मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल, इंस्टाग्राम आई.डी., बीटीएस डम्प डाटा तथा अलग-अलग मुखबिरान व आसूचना संकलन के आधार पर गैंग के मुखिया मनीष भाकर की दिनांक 19.04.2025 को लोकेशन नागौर मे होने का पता लगने पर थाना हाजा से अविलम्ब टीम रवाना की जाकर पुलिस थाना कोतवाली नागौर की विशेष सहायता से गैंग के मुखिया मनीष भाकर को डिटेन किया गया तथा प्रेम की लोकेशन पाली जिले मे होने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय जाब्ता के अविलम्ब पाली पहुँच पाली पुलिस की इमदाद से आरोपी प्रेम का पीछा किया मगर प्रेम भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है। दस्तयाब शुदा आरोपी मनीष भाकर पुत्र पदमाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी भाखरो की ढाणी बुडसु पुलिस थाना मकराना जिला डीडवाना कुचामन को दिनांक 20.04.2025 को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

आरोपी मनीष भाकर पुलिस थाना नोखा के लूट प्रकरण, पुलिस थाना साण्डवा थाना के लूट प्रकरण तथा पुलिस थाना ट्रासपोर्ट नगर पाली में ATM अदल बदल की वारदात में वांछित है। आरोपी मनीष शातिर बदमाश है व MD का नशा करता है।

कार्यवाही पुलिसः- महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश IPS द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत श्री कावेन्द्र सिंह सागर IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाश सिंह सांदू RPS के निर्देशानुसार उक्त गंभीर किस्म की वारदात को अविलम्ब ट्रेस आऊट करने के विशेष निर्देश पर श्री हिमांशु शर्मा RPS वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा के निकट सुपरविजन में श्री संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर मय टीम द्वारा आरोपी मनीष भाकर पुत्र पदमाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी भाखरो की ढाणी बुडसू पुलिस थाना मकराना जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया गया व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

पु


लिस टीम

01. श्री सन्दीप कुमार उनि थानाधिकारी जसरासर,

02. श्री देवाराम हैडकानि. 02 पुलिस थाना जसरसर

03. श्री सुमित कुमार कानि. 1382 पुलिस थाना जसरासर

04. श्री कैलाश कानि.588 पुलिस थाना जसरासर

05. श्री बलवान कानि. 939 पुलिस थाना जसरासर

06. श्री राहुल कुमार कानि. 1507 पुलिस थाना जसरासर

07. श्री ओमप्रकाष कानि. 1044 पुलिस थाना जसरासर

08. श्री मिन्टू कानि. 1050 पुलिस थाना जसरासर

09. श्री कैलाश कानि. 2291 पुलिस थाना जसरासर

10. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर मय टीम

नोटः अज्ञात आरोपीगण की पहचान करने व आसूचना संकलन कर आरोपी व वारदात में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार को चिन्हित करने में श्री कैलाश कानि. 2291 पुलिस थाना जसरासर का विशेष योगदान रहा। आरोपी मनीष की लोकेशन को ट्रेस आऊट करने में श्री बलवान कानि. 939 तथा श्री सुमित कानि. 1382 पुलिस थाना जसरासर बीकानेर का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.