अधिवक्ताओं ने धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लगाम लगाने की मांग उठाई, "बार एसोसिएशन" बीकानेर ने दिया ज्ञापन
![]() |
अधिवक्ताओं ने धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लगाम लगाने की मांग उठाई, "बार एसोसिएशन" बीकानेर ने दिया ज्ञापन |
बीकानेर । बार एसोसिएशन बीकानेर ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग उठाई गई कि देशभर में बढ़ रही धार्मिक कट्टरता पर लगाम लगाई जाए तथा पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस दौरान बीकानेर बार के वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर आतंकी घटना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम से 6 किमी दूर स्थित पर्यटल स्थल बैसरन घाटी में 22.04.2025 को हुए आतंकवादी घटना में निर्दोष लोगों की हत्या पूर्णरूप से राष्ट्र विरोधी, मानव विरोधी व भारत के सिरमोर जम्मू-कश्मीर को लज्जित करने वाली घटना है। इस घटना की बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रबुद्ध अभिभाषकगण घोर निन्दा करते हैं तथा इस घटना के पीड़ित, मृतकों व उनके परिवार के प्रति बार एसोसिएशन, बीकानेर अपनी संवेदना अभिव्यक्त करती है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस तरह की आतंकवादी व देश विरोधी घटना की पुनर्रावर्ति न हो इस संबंध में माकूल कदम उठाकर पुख्ता इंतजाम किये जायें व जम्मू कश्मीर जो कि भारत का एक अभिन्न अंग है कि पूर्ण सुरक्षा की जाए। वहां के नागरिकों व पर्यटकों की जीवन को शांतिमय बनाने हेतु सुरक्षा एजेन्सी व सशस्त्र बल को आदेश निर्देश दिये जायें। साथ ही जो इस आतंकवादी घटना से पीड़ित हुए हैं अथवा जिनकी हत्या हुई है के परिवारजन को उचित मुआवजा प्रदान किया जावे। जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पूरे राष्ट्र में शांति सद्भाव कायम रखने हेतु धार्मिक कट्टरता पे लगाम लगाई जाने की व्यवस्था की जाए l
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देते वक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा, सभापति कमल सिपानी , सुरेश गोस्वामी, कुलदीप शर्मा, मुमताज अली भाटी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।