राजस्थान प्रदेश जीप/ कार टैक्सी एकता यूनियन के सानिध्य में अजमेर में होगा विशाल अधिवेशन

 राजस्थान प्रदेश जीप/ कार टैक्सी एकता यूनियन के सानिध्य में अजमेर में  होगा विशाल अधिवेशन

राजस्थान प्रदेश जीप/ कार टैक्सी एकता यूनियन के सानिध्य में अजमेर में  होगा विशाल अधिवेशन
राजस्थान प्रदेश जीप/ कार टैक्सी एकता यूनियन के सानिध्य में अजमेर में  होगा विशाल अधिवेशन

खबरों के सिलसिले में बात करते हैं अजमेर से जहां पर

टैक्सी एकता यूनियन का  अधिवेशन होने जा रहा है

हम आप को बता दे राजस्थान प्रदेश जीप/ कार टैक्सी एकता यूनियन के द्वारा बिरला सिटी वाटर  पार्क में  27 अप्रैल को विशाल अधिवेशन होने जा रहा है।

इस विशाल अधिवेशन मे वाहन मालिक व चालक बड़ी संख्या में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

इस  अधिवेशन के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ,  विशिष्ट अतिथि अविनाश  गहलोत, ओमप्रकाश  भड़ाना,  भंवर सिंह  पलाड़ा रहेंगे 

इस दौरान राजस्थान सरकार से 10 सूत्री है मांगे मनवाने को लेकर मंथन किया जाएगा  

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रीनाथ पाठक,  अध्यक्ष हिराराम  बिश्नोई,  रामगोपाल यादव और   अजयमेरु टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के समस्त कार्यकर्ताओं लगे हुवे है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.