संदेशयुक्त पतंगो का विमोचन और वितरण किया गया l
![]() |
संदेशयुक्त पतंगो का विमोचन और वितरण किया गया l |
बीकानेर - 27 अप्रैल - बीकानेर सेवा योजना द्वारा आज एम एम सीनियर सेकंडरी स्कुल क़े निकट, पीपल गट्टा (व्यास बैठक ) पर संदेशयुक्त पतंगो का विमोचन और वितरण किया गया l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा लगातार इग्यारह साल से प्रेरणादायक संदेशयुक्त पतंगे बीकानेर स्थापना दिवस से पूर्व अमावस्या को वितरित किये जाते हैँ l आज पतंगो का विमोचन राजस्थान इंटक क़े प्रदेश सेकरेट्री जनरल रमेश व्यास, सामाजिक कार्यकर्ता और बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक प्रेमकुमार व्यास और राजेंद्र किराडू ने किया l इस अवसर पर बीकानेर क़े अलग अलग क्षेत्रो से आये पतंग प्रेमियों में पतंगे वितरित की गई l इस अवसर पर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े अलावा त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, वीणा पारीक, छोटूलाल चुरा, रामकुमार ओझा,राजेंद्र चांडक, पवन राठी,रामलाल पवार, राधश्री पुरोहित, उमा सोलंकी, दीपकुमार व्यास, हेमंत छंगानी, ननु पांडिया, हिमांशु पांडिया,नरेंद्र मेघवाल, बबलू ओझा, आदित्य चुरा, अभिषेक चुरा, मुकेश व्यास, जुगल पुरोहित, वासु व्यास,तनुष व्यास, सुरेन्द्र पवार ने सहयोग किया l