सोलर प्लांट में चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्यवाही

 सोलर प्लांट में चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्यवाही।

> चोरी व नकबजनी पर अंकुश लगाने हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही ।

> रिन्यू व टाटा सोलर प्लांट नूरसर से सोलर केबल चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।


सोलर प्लांट में चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्यवाही।
सोलर प्लांट में चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना जामसर की प्रभावी कार्यवाही।

> चोरी का माल बरामद व चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को किया गया जप्त ।

> गिरफ्तार मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

दिनांक 10.04.2025 को प्रार्थी श्री संदीप सिंह ने थाना उपस्थित होकर दर्ज करवाया कि टाटा व रिन्यु सौलर प्लांट नूर मोहम्मद की ढाणी नूरसर से दिनांक 09.04.2025 को अज्ञात लोगो ने सोलर केबल चोरी की हैं वगैरा वगैरा रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया जाकर आरोपीगण की तलाश शुरू हुई ।

श्री ओमप्रकाश IPS महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर व श्री कावेन्द्र सिंह सागर IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा चोरी व नकबजनी पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व हो रही चोरीयों पर रोक लागने हेतु समय समय पर दिये गये आदेशो की पालना में कार्यवाही के निर्देश देने पर श्री कैलाश सिंह सांद RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर तथा श्री नरेन्द्र कुमार पूनियां RPS पुलिस उपाधीक्षक वृत्त लूणकरणसर के निकट सुपरविजन मे थानाधिकारी श्री रवि कुमार (पुनि) ने टीम का गठन कर आरोपियो की तलाश की जाकर आरोपीगण (01. फते मोहम्मद पुत्र श्री मखन खॉ जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं. 02 नूरसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर एवं 02. सलीम पुत्र श्री ताजु खॉ जाति मुसलमान उम्र 18 वर्ष 03 माह निवासी मस्जीद के पास नूरसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर से अनुसंधान किया जाकर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से 7.574 किलोग्राम सोलर केबल बरामद की गई एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।

पुलिस टीम -

01. श्री रवि कुमार पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर

02. श्री महेश कुमार हैका 191 पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर

03. श्री विजय कुमार कानि 544 पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर

04. श्री रविन्द्र कुमार कानि 1094 पुलस थाना जामसर जिला बीकानेर

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.