पुलिस थाना साईबर जिला बीकानेर
मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान के तहत साईबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय संगठित गिरोह में एक ओर बडा खुलासा
> पुलिस थाना साईबर की साईबर अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही।
> साईबर ठगी करने वाले गिरोह की एक युवती गिरफ्तार ।
![]() |
| साईबर ठगी करने वाले गिरोह की एक युवती गिरफ्तार । |
> गिरफ्तार आरोपिया से प्रारभिंक पूछताछ में अन्य लोगो की भूमिका भी संदिग्ध है
> गिरफ्तारशुदा आरोपिया से गहनता से पुछताछ जारी और भी वारदाते खुलने की संभावना
> गिरफ्तार युवती के एसबीआई अकाउण्ट पर देश के कई राज्यों से लगभग 50 लाख रूपये की शिकायते ।
कार्यवाही विवरणः- पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे साईबर विशेष अभियान के तहत श्री कावेन्द्र
सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के मार्गदर्शन में श्री सौरभ तिवाडी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर के निर्देशन में व श्री खान मोहम्मद आरपीएस थानाधिकारी साईबर के निकट सुपरविजन में श्री रमेश कुमार सर्वटा पुनि व साईबर थाना, साईबर रेस्पोंस सैल बीकानेर की टीमो की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्राज्यीय गिरोह के मुख्य आरोपी प्रमोद विश्नोई निवासी रासीसर नोखा की एक महिला मित्र गणपति को गिरफ्तार कर पुछताछ में गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लोगो के साथ ठगी की रकम को अपने अकाउण्ट में डलाकर जरिये चैक विड्रोल करती व लोगो से 10 प्रतिशत के हिसाब से कमीशन देकर लिये अकाउण्ट में फ्रोड के पैसे डालकर जरिये एटीएम व चैक से बीकानेर की अलग-अलग बैंक शाखाओ से विड्रोल करती। महिला के एसबीआई अकाउण्ट पर देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 50 लाख रूपये की शिकायते दर्ज है। जिस पर मु.न. 02/25 धारा 317(2), 317(4),318(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 व 66 सूचना प्रोधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत अनुसंधान श्री रमेश कुमार सर्वटा पुनि द्वारा किया जा रहा है। मुख्य आरोपी प्रमोद विश्नोई व गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु टीमें सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
तरिका ए-वारदात - गिरफ्तारशुदा महिला साईबर गिरोह के सदस्यो के साथ मिलकर अलग-अलग जिलों में बैठे साईबर फ्राड से राशि काम में लेते है व महिला द्वारा लोगो से ठगी की 10 प्रतिशत कमीशन पर लिये अकाउण्टों में अलग-अलग राज्यों के लोगो के साथ फ्रोड कर फ्रोड की राशि को कमीशन पर लिये खातो में व अपने खाते में डलवाकर राशि को एटीएम व चैक से विड्राल करवा लेती है।
पुलिस अनुसंधान :- प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार आरोपिया के द्वारा बताया कि वह अपने पुरूष मित्र प्रमोद विश्नोई की गैंग के साथ व पूर्व में गिरफ्तार श्याम सुन्दर विश्नोई व लक्ष्मण मिलकर अलग-अलग राज्यों के लोगो के साथ फ्रोड की गई करीब एक करोड रूपये से अधिक की राशि को अलग-अलग बैंको में डालकर फ्रोड गैंग के साथ मिलकर विड्रोल कर लेती।
गिरफ्तार शुदा मुल्जिम :-
01 गणपति पुत्री जगदीश प्रसाद राजपुरोहित जाति-राजपुरोहित उम्र 21 निवासी- खेतेशवर मंदिर के पास,खेतेश्वर बस्ती, गंगाशहर बीकानेर
कार्यवाही करने वाली टीमः-
श्री खान मोहम्मद, आरपीएस, श्री रमेश सर्वटा पुनि, श्रीमती विशु वर्मा उनि श्री सुभाष कानि 1562, श्री महेन्द्र कानि 1024, श्री महेश कानि 1083, श्री सुभाष कानि 1167, श्री श्रीराम कानि 1648, श्री मनोज कानि 983, श्री प्रदीप कानि 1132, श्री रविन कानि 1144, सुश्री अनिता मकानि 412, शिवकुमार शर्मा (साईबर एक्सपर्ट)
अपीलः- पुलिस अधीक्षक श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस की आम-जन से अपील है कि किसी भी प्रकार के लालच धोखे में आकर अपनी निजी जानकारी व बैंक संबंधित जानकारी किसी के साथ शेयर नही करे। यदि किसी के साथ साईबर फ्रॉड होता है तो साईबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाये।
