अवैध मादक अफीम सहित दो आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना देशनोक की प्रभावी कार्यवाही

 अवैध मादक अफीम सहित दो आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना देशनोक की प्रभावी कार्यवाही।

अवैध मादक अफीम सहित दो आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना देशनोक की प्रभावी कार्यवाही
अवैध मादक अफीम सहित दो आरोपीगण गिरफ्तार> पुलिस थाना देशनोक की प्रभावी कार्यवाही

➤ OPERATION FLUSH OUT के तहत कार्यवाही ।

> अवैध मादक पदार्थ 01.350 किलोग्राम अफीम सहित दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

> गिरफ्तार मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोक्त में गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी।

प्रकरण विवरणः- आज दिनांक 25.04.2025 को श्री ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज, बीकानेर द्वारा संचालित अभियान ऑपरेशन फ्लैश आउट के अन्तर्गत श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार, श्री कैलाश सिंह सांद आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपविजन में श्रीमती सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने गश्त श्री करणी माता गौशाला एनएच 62 देशनोक के पास मुल्जिम दिलीप पुत्र नरपतराम जाति दमामी ढोली उम्र 27 वर्ष निवासी सेंखाला पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर व मुल्जिम अर्जुनराम पुत्र नरूराम जाति दमामी ढोली उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी दमामियो की ढाणीयां केतु हामा पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर के कब्जा से 01.350 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम को जब्त कर व मुल्जिम दिलीप, अर्जुनराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर द्वारा किया जा रहा है।

टीम थानाः

।. श्रीमती सुमन शेखावत उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।

2. श्री हनुमंतसिंह सउनि पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।

3. श्री श्रवणराम कानि 1599 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।

4. श्री राजेन्द्र कानि 870 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।

5. श्री ताजाराम कानि 1100 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।

6. श्री प्रहलाद डीआर 1425 पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर।

विशेष भूमिकाः- श्री हनुमंतसिंह सउनि, श्री श्रवणराम कानि 1599

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.