![]() |
| श्रीडूंगरगढ़ में प्रजापत परिवार ने गौशाला को एक बीघा भूमि दान की प्रक्रिया पूरी की |
श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में प्रजापत परिवार द्वारा गौशाला को एक बीघा भूमि दान करने की पूर्व घोषणा को कागजी कार्रवाई के माध्यम से पूर्ण कर दिया गया।
गांव मिंगसरिया स्थित बाल गोपाल गौशाला में भूमि दानदाता बालाराम पुत्र मालाराम प्रजापत ने अपनी खातेदारी भूमि में से लाखों रुपये मूल्य की एक बीघा भूमि गौशाला के नाम दान की। बुधवार को दानदाता ने भूमि कब्जा संबंधी दस्तावेज समिति को सौंपे।
इस दौरान समिति अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत, सचिव लिछमणसिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार, मंत्री मनीराम गोदारा एवं मोतीराम को विधिवत कब्जा सौंपा गया। समिति सदस्यों ने दानदाता का आभार प्रकट किया।
समिति अध्यक्ष तुलछाराम प्रजापत ने बताया कि भूमि की गिफ्ट डीड गौशाला के नाम पंजीकृत करवा दी गई है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों गौशाला में आयोजित गौकथा एवं विशाल जागरण के दौरान दानदाता द्वारा भूमि दान की घोषणा की गई थी, जिसे बुधवार को मूर्त रूप दे दिया गया।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






