![]() |
| राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की कार्यकारिणी घोषित |
आज ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अनिल जय हिंद साहब ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की कार्यकारिणी घोषित की जिसमें अत्ता हुसैन कादरी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की कार्यकारिणी में मुझे महासचिव नियुक्त किया इसके लिए शीर्ष राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी विभाग का दिल से धन्यवाद प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान हरसहाय यादव जी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद कि आपने मुझे अपनी टीम में जगह दी मैं पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस का कार्यकर्ता बनकर जिम्मेदारी निभाऊंगा यह आपको विश्वास दिलाता हूं तमाम कांग्रेस के आला कमान का दिल से धन्यवाद बीकानेर से माननीय डॉ बी डी कल्ला साहब का भी धन्यवाद।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






