प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का आयोजन 10 दिसम्बर को जयपुर में

 

प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का आयोजन 10 दिसम्बर को जयपुर में
प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का आयोजन 10 दिसम्बर को जयपुर में

प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका तय करेगी राज्य में विकास की राह :- पचीसिया

कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र बीकानेर से प्राप्त पत्र के आधार पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारत' विजन से प्रेरित होकर, राजस्थान अभूतपूर्व सामाजिक-आर्थिक विकास के परिवर्तनकारी युग से गुजर रहा है, और प्रवासी राजस्थानी समुदाय को इस पीढ़ीगत परिवर्तन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 10.12.2025 को जेएफ़सीसी सीतापुरा जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें शिक्षा, पर्यटन, नवीन ऊर्जा, औद्योगिक, स्वास्थ्य, राजस्थान में सतत जल अवसंरचना का विकास, आत्मनिर्भर भारत के लिए राजस्थान की महत्त्वपूर्ण खनिज क्षमता को अनलोक करना जैसे सत्र का आयोजन किया जाएगा | जिसमें साँय 4.30 बजे से 6.15 तक उद्योग से संबंधित क्षेत्रीय सत्र का आयोजन भी किया जाएगा । जिसमें लगभग 750 उद्यमी, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित स्टेकहोल्डर्स भाग लेंगे । उक्त सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने एवं रजिस्टर्ड उद्यमियों व औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सुभाष शर्मा महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र जयपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । इस आयोजन सम्बन्धी और अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन हेतु प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की साईट से प्राप्त की जा सकती है |

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.