![]() |
| गोचर ओरण बचाओ महाआंदोलन में संत समाज रहेगा अग्रणी : श्री सरजूदास जी महाराज |
बीकानेर। गोचर ओरण बचाओ महाआंदोलन की समिति के सदस्यों ने राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज से गोचर मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। जिला संयोजक शिव गहलोत ने बताया कि बीकानेर में गोचर और ओरण को बचाने के लिए चल रहे व्यापक आंदोलन के संबंध में समिति सभी संगठनों, संत समाज और राजनीतिक पार्टियों से समर्थन मांग रही है। इसी कड़ी में महाआंदोलन की समिति सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम आश्रम में महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज से मुलाकात की गई। राष्ट्रीय संत श्री सरजूदासजी महाराज ने कहा कि गोचर और ओरण को बचाने के लिए देशभर के संत समाज को भी जोड़ा जाएगा और इसके लिए समर्पित भाव से जुड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा बीकानेर जिले की व जिले के आसपास 188 गांव की गोचर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया से आमजन में विरोध उग्र होता जा रहा है। चर्चा के दौरान मनोज सेवग, सूरजप्रकाश राव, बंसीलाल तंवर, एडवोकेट गणेश गहलोत व कैलाश सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿





