![]() |
| अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार)ने कृषि अधिकारियों की ली बैठक |
*समयबद्ध लक्ष्य अनुरूप भौतिक व वित्तीय प्रगति अर्जित करने के दिए निर्देश*
बीकानेर, 13 नवम्बर। बीकानेर संभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) त्रिलोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में गुरूवार को कृषि विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक आत्मा सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त निदेशक (कृषि) जोशी ने कृषि विभागीय योजनाओं की अब तक अर्जित भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं जैसे-फार्म पौण्ड, पाईप लाईन, डिग्गी, तारबन्दी, कृषि यंत्र, गोवर्धन जैविक योजना, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिग योजना में आवंटित बजट का शत-प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। जोशी ने विभिन्न योजनाओं में भौतिक सत्यापन कर तत्काल वित्तीय स्वीकृति जारी कर 7 दिवस में बजट उपयोग करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
जोशी ने कृषि आदान निरीक्षकों को निर्देशित किया कि इस वर्ष आवंटित बीज, उर्वरक, कीटनाशी के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति निरीक्षक वार पूर्ण करें। कृषि आदान निरीक्षकों को निर्देशित किया कि गत वर्षाे में अमानक पाए गए बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी रसायन के कोर्ट केस यदि शेष हैं, तो अविलम्ब दर्ज करावें। समीक्षा बैठक से पूर्व बीकानेर क्षेत्र में विभिन्न कृषि अनुदानित योजनाओं यथा-डिग्गी, तारबंदी, पाइपलाइन का कृषकों के खेतों पर निरक्षण किया व कृषकों से संवाद किया। कृषि विभागीय गतिविधियों का लाभ किसानों को अधिक से अधिक समयबद्ध मिले, इसका क्रियान्वयन विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। जिले में उर्वरक की व्यवस्था व वितरण सुनिश्चित करने के लिए व उच्च गुणवत्ता का आदान कृषकों को उपलब्ध हो, के संदर्भ में अधिकारियों को फील्ड में निरंतर निरीक्षण के निर्देश दिए। बैठक में कृषि, उद्यान, आत्मा एवं अन्य सम्बद्ध विभागों के बीकानेर, चूरू व जैसलमेर के अधिकारियों ने भाग लिया।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






