कषाय मुक्त जीवन जीने की करें साधना : मुनि श्री कमल कुमार

 

कषाय मुक्त जीवन जीने की करें साधना : मुनि श्री कमल कुमार
कषाय मुक्त जीवन जीने की करें साधना : मुनि श्री कमल कुमार

बीकानेर। तपो मूर्ति उग्र विहारी मुनि श्री कमलकुमार का शुक्रवार को रांगड़ी चौक स्थित लाल कोठी के प्रांगण में व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनिश्री कमल कुमार ने श्रावक-श्राविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तम जीवन जीने के लिए कषाय से मुक्त होना जरूरी है। क्रोध, मान, माया और लोभ ने व्यक्ति के जीवन को बिगाड़ दिया है। 'कषाय मुक्त आदमी का सुखी रहता है परिवार, उसका बढ़ता है व्यापार, होता है बेड़ा पारÓ अगर आप से तपस्या नहीं होती है लेकिन आपने कषाय पर विजय प्राप्त करली है तो ये बहुत बड़ी साधना है। जिन्हें गुस्सा आता है उससे परिवार ही नहीं संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति नाराज रहता है। भगवान महावीर की साधना कषाय मुक्त साधना थी। उन्होंने चण्डकौशिक सर्प को भी अपनी साधना से शांत किया उसका कल्याण किया। मुनिश्री ने कहा कि चरित्रवान बड़ों की आज्ञा में चलकर एक साधारण आदमी भी अपना कल्याण कर सकता है, गुरुओं के दिल में अपना स्थान बना सकता है। ज्ञान से नहीं बल्कि अच्छे आचरण और ध्यान से मनुष्य का निर्माण भी होता है, कल्याण भी होता है। मुनिश्री श्रेयांशकुमार ने कविता की प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है कि मुनि श्री कमल कुमार जी गंगाशहर में ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न कर बीकानेर में संक्षिप्त प्रवास के लिए पधारे हैं।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.