![]() |
मालवीया नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जयपुर में आज संपन्न हुए तीन दिवसीय “ दी इंडियन समिट” -2025 में संत जेवियर्स स्कूल जयपुर की १२ वीं कक्षा की 👨🎓 छात्रा दिवा गोस्वामी को “ बेस्ट कैरिकेचरिस्ट “ अवार्ड से नवाज़ा गया।
इस समिट में जयपुर की अनेक प्रतिष्ठित स्कूलों के हजारों बच्चों ने तीन दिन भाग लिया था।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने ऑन दी स्पॉट तीन विषय देकर तत्काल कैरिकेचर बनाने के लिए कहा गया था। दिवा के सभी कैरिकेचर उत्कृष्ट घोषित किए गए।
उन्हें विजेता ट्रॉफी और पाँच हज़ार रुपए का नगद पुरस्कार 🏆 दिया गया।
सुश्री दिवा चारु गोस्वामी और दर्शना गोस्वामी जयपुर की सुपुत्री हैं।
श्री राकेश तैलंग और भावना तैलंग , भोपाल की दोहित्री हैं।
पौत्री दिवा को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿





