मुंबई में आयोजित इंडिया टैलेंट सर्च ओलंपियाड में बीकानेर का गौरव बढ़ा ✨

 

मुंबई में आयोजित इंडिया टैलेंट सर्च ओलंपियाड में बीकानेर का गौरव बढ़ा ✨
मुंबई में आयोजित इंडिया टैलेंट सर्च ओलंपियाड में बीकानेर का गौरव बढ़ा ✨

मुंबई में आयोजित Indian Talent Search Olympiad Excellence Awards 2025–26 में बीकानेर के Concept Institute के निदेशक श्री भूपेंद्र मिड्ढा को Best Principal Award से सम्मानित किया गया।


यह सम्मान उन्हें देश की दो प्रख्यात एवं प्रेरणादायक हस्तियों —

पद्मश्री डॉ. किरण बेदी एवं पद्मभूषण सायना नेहवाल — के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए प्रमुख संस्थानों के निदेशक एवं प्रधानाध्यापक भी उपस्थित थे, जिनका औपचारिक स्वागत व अभिनंदन किया गया।


इस अवसर पर डॉ. किरण बेदी ने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को उनकी प्रारंभिक अवस्था में ही निखारने में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।

वहीं सायना नेहवाल ने अपने बैडमिंटन करियर की त्याग, संघर्ष और ओलंपिक मेडल जीतने तक की प्रेरणादायक यात्रा को साझा कर छात्रों को प्रोत्साहित किया।


कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि Indian Talent Search Olympiad एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो विद्यार्थियों की प्रतिभा की पहचान और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है।


सम्मान प्राप्त करते हुए श्री भूपेंद्र मिड्ढा ने कहा —

“यह उपलब्धि केवल मेरी नहीं, बल्कि हमारे विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और पूरी टीम की मेहनत, विश्वास और सहयोग का परिणाम है।”

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.