![]() |
| बाबा छोटू नाथ माध्यमिक विद्यालय मे मघाराम कुलरिया जी का किया सम्मान |
बीकानेर आज नोखा के बाबा छोटू नाथ माध्यमिक विद्यालय मे मघाराम कुलरिया जी को डाँ अजय कपूर अस्थि रोग विशेषज्ञ पीबीएम अस्पताल ने पहले गुलदस्ता भेट किया उसके बाद पी बी एम होस्पीटल ट्रॉमा सेंटर के अंदर आर्थो रीजनेटिव रिचर्स लेब व क्लीनिकके लिए सरदार पटेल।मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल के द्वारा लिखा पत्र भी दिया उनहोने 15 लाख के डोनेसन देने का कहाँ इस दौरान राजेश अग्रवाल अशोक कुलरिया नारायण बाबू उपस्थित थे डाँ अजय कपूर ने बताया की एम पी और एम एलए को भी कई बार पत्र दे चुके है अभी तक यह कार्य पेडिंग मे है तथा सहयोग करने के आश्वासन दिए जा रहे हैं डॉ अजय कपूर ने बताया की इन मशीनों के लगने से तथा लैब का ट्रॉमा सेंटर में स्थापित होने से घुटनो का दर्द osteo arthritis गठिया rheumatoid arthritis एवं विभिन्न प्रकार की musculos skeleton. डिसीज से तुरंत राहत मिलेगी
![]() |
| बाबा छोटू नाथ माध्यमिक विद्यालय मे मघाराम कुलरिया जी का किया सम्मान |
उपरोक्त विषय के संदर्भ में, डॉ. बी.एल. खजोटिया, विभागाध्यक्ष (ऑर्थोपेडिक्स) एवं डॉ. अजय कपूर, सह-प्रधान अन्वेषक (Co-PI), आर्थोपेडिक अनुसंधान अध्ययन द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार, पुनर्योजी आर्थोपेडिक अनुसंधान अध्ययन को समर्थन देने हेतु दान के रूप में 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की अनुशंसा की जाती है।
मांगे गए धन का विवरण संलग्न पत्र में दिया गया है। यह अध्ययन हड्डियों एवं मस्क्युलोस्केलेटल बीमारियों से पीड़ित मरीजों के उपचार हेतु तथा क्लीनिक की स्थापना में भी सहायक होगा।
मघाराम जी कुलरिया द्वारा हमें आश्वस्त किया गया कि आपको हमारी तरफ से भरपूर सहायता जनहित में अतिशीघ्र दी जाएगी..
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







