मारुती उद्योग को दुबई में मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

 

मारुती उद्योग को दुबई में  मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान
मारुती उद्योग को दुबई में  मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

सदस्य इकाई का सम्मान पूरे जिला उद्योग संघ का सम्मान :- पचीसिया

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि दुबई के जे डब्ल्यू मेरियट मारकिस होटल 01 नवंबर 2025 को आयोजित भारतीय तिलहन एवं उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद की प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक तिलहन सम्मेलन में बीकानेर जिला उद्योग संघ की सदस्य इकाई मारूति उद्योग नोखा को छिलके सहित मूंगफली का सर्वाधिक निर्यात श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लगातार चौथे वर्ष सम्मानित किया गया है | यह पुरस्कार न केवल कंपनी की मेहनत, गुणवत्ता और निरंतर नवाचार का प्रतीक है, बल्कि यह भारत के कृषि उत्पादों को वैश्विक स्तर पर मजबूत पहचान दिलाने का प्रमाण भी है । मारुती उद्योग के निदेशक श्री राजेश झंवर ने बताया कि यह सम्मान हमारे सभी किसानों, कर्मचारियों, व्यावसायिक सहयोगियों और शुभचिंतकों के अथक प्रयासों का परिणाम है । हमारी प्राथमिकता हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले भारतीय कृषि उत्पादों को विश्व बाजार में पहुँचाना और देश की साख को ऊँचा उठाना रही है । मारुती उद्योग मोहनलाल सत्यनारायण झंवर, नोखा ग्रुप से संबद्ध है । हमारे इसी समूह की अन्य इकाइयाँ बालाजी उद्योग  तथा मुरली फ्लोर मिल्स भी स्थानीय कृषि उत्पादों का निर्यात कर रही हैं । इन इकाइयों के निरंतर प्रयासों से नोखा, बीकानेर  क्षेत्र को कृषि और कृषि-आधारित उद्योगों के क्षेत्र में नई पहचान प्राप्त हो रही है । गुणवत्तापूर्ण उत्पादन, पारदर्शी व्यापार नीति और किसानों के साथ मजबूत संबंधों के चलते आज हमारा मोहनलाल सत्यनारायण झंवर, नोखा ग्रुप अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक विश्वसनीय नाम बन चुका है । आपको बता दें कि इस सम्मेलन में भारत सहित विश्वभर के अनेक देशों के प्रतिनिधि, तेल बीज निर्यातक और कृषि उत्पाद विशेषज्ञ शामिल हुए । सभी ने भारतीय मूंगफली के निर्यात में मारुती उद्योग द्वारा स्थापित किए गए मानकों की सराहना की ।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.