![]() |
| न्यूनतम मानदेय एवं अन्य सरकारी हक के लिए-नारी शक्ति राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक आवश्यक बैठक |
हनुमानगढ़ नारी शक्ति राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक आवश्यक बैठक आज सेंटर पार्क में आयोजित की गई । बैठक को संबोधित करते हुए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सीमा भाटी ने बताया कि हमने राजस्थान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को उनका हक दिलाने के लिए माननीय हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हम इस संघर्ष में जरूर सफल होंगे। बैठक में कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी और साथिन बहनों को साथ में लेकर यह मीटिंग ली गई । क्योंकि हम लोग अलग नहीं है हमेशा से एक साथ रहे हैं और हमेशा एक साथ लड़ाई लड़ेंगे । कार्यकर्ता सहायिका बहनों की रीट लग चुकी है और आशा और साथिन बहनों के लिए वकील से वार्तालाप की गई है और इन बहनों की रीट और लगा दी जाएगी । बारिश प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सीमा रानी ने कहा हमें भी अपना न्यूनतम मानदेय मिलना चाहिए । क्योंकि जो बहनें 20-25 साल से लगी हुई है आज रिटायर होती है तो उनको ना ही रिटायरमेंट पर कुछ दिया जा रहा है ना ही उनके भविष्य का सरकार ने ख्याल रखते हुए उनके लिए कुछ नहीं सोचा हैं । पदाधिकारियों ने कहा कि विभाग भी आए दिन महिलाओं से हर विभाग से काम करवाता है और इसी मद में कार्य करवा रहा है कोई भी कार्य जो एक्स्ट्रा दिया जाता है उसका कोई भी वर्कर्स को पेमेंट नहीं दिया जाता है । आए दिन कार्यकर्ताओं पर दबाव डलवा कर विभाग द्वारा काम करवाया जाते हैं । अगर सरकार को काम करवाना है तो उसके दाम तो दे इन सभी बातों को लेकर मीटिंग को समाप्त किया गया ।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿





