माइंड फेस्ट में उत्साहित हुए राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी

माइंड फेस्ट में उत्साहित हुए राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी
माइंड फेस्ट में उत्साहित हुए राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी


 आरपीएस स्कूल में एग्जीबिशन  माइंड फेस्ट का आयोजन किया गया यह आयोजन कक्षा नर्सरी से लेकर 10th क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए किया गया था जिसमें  300 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 

माइंड फेस्ट में उत्साहित हुए राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर गार्गी राय चौधरी पूर्व प्रधानाचार्य, डूंगर कॉलेज एवं पूर्व प्रधानाचार्य एम एस कॉलेज एवं श्रीमती सुनीता बिश्नोई असिस्टेंट प्रोफेसर  एम एस कॉलेज द्वारा रिबन काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। 

इसके बाद मुख्य  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।

प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण में विभिन्न प्रोजेक्ट्स, मॉडल एवं सजीव प्रस्तुतियां को सराहा गया जिनमे विशेष कर चंद्रयान, हॉन्टेड हाउस, ऑपरेशन सिंदूर, गेम्स जोन, ज्योमैट्रिकल पार्क ,फेस्टिवल्स ऑफ़ इंडिया, डांस जोन  रहे। विद्यालय के प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों द्वारा जंगल थीम, सोलर सिस्टम एवं यूनिवर्स।

माइंड फेस्ट में उत्साहित हुए राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी


इसके अतिरिक्त हेल्पर विषय पर लाइव डेमो भी प्रस्तुत किया गया। 

सभी अभिभावकों द्वारा बच्चों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट मॉडल एवं प्रेजेंटेशंस को सराहा गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा भी विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की गई। 

माइंड फेस्ट में उत्साहित हुए राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी


कोऑर्डिनेटर आराधना चौधरी, कामिनी बिश्नोई, सुनीता सेवग

आरएसवी ग्रुप का स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी मैनेजर नीरज श्रीवास्तव ने प्रदर्शनी  की व्यवस्था में अपना योगदान योगदान दिया तथा इसके महत्व को दर्शकों के समक्ष रखा। 

माइंड फेस्ट में उत्साहित हुए राष्ट्रीय पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.