एसएमएस दिव्यांग सेवा 25वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में बीकानेर से यशु स्वामी ने जीता सिल्वर मेडल

 

एसएमएस दिव्यांग सेवा  25वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में बीकानेर से यशु स्वामी ने जीता सिल्वर मेडल
एसएमएस दिव्यांग सेवा  25वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में बीकानेर से यशु स्वामी ने जीता सिल्वर मेडल



जी.एम.सी. बालायोगी एक्वाटिक कॉम्प्लेक्स गोचीवाली (हैदराबाद) में चल रही 25वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में बीकानेर के पैरा खिलाड़ी यशु स्वामी ने आज 50 मीटर फ्री स्टाइल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर बीकानेर और देश का नाम रोशन किया।


यशु ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता–पिता, अपने कोच नवीन सेवक, तथा अपने पुल मालिक विक्रम सिंह को दिया।


इस गौरवपूर्ण अवसर पर एसएमएस दिव्यंग सेवा संस्था बीकानेर ने यशु स्वामी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि संस्था का लक्ष्य दिव्यांगजन खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाना और राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करना है।


संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाना, उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें खेलों में मजबूत मंच उपलब्ध करवाना संस्था की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यशु की यह उपलब्धि सभी दिव्यांग खिलाड़ी भाइयों–बहनों के लिए प्रेरणा है और संस्था आगामी समय में भी ऐसे खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन देती रहेगी l

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.