घूमर फेस्टिवल’ 19 नवंबर को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में, जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन

 

घूमर फेस्टिवल’ 19 नवंबर को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में, जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन
घूमर फेस्टिवल’ 19 नवंबर को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में, जिला कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन



बीकानेर, 3 नवंबर। पर्यटन विभाग द्वारा 19 नवंबर को सायं 6 बजे से डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम में ‘घूमर फेस्टिवल-2025’ का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सोमवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया।

जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोकनृत्य ‘घूमर’ को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर ‘घूमर’ महोत्सव आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 12 वर्ष से अधिक आयु की छात्राएं और महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। यह आवेदन घूमर डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन (https://ghoomar.rajasthan.gov.in/Website/index.html) के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक स्कूलों और काॅलेजों, विभिन्न नृत्य समूहों की प्रतिनिधियों, गृहणियों, प्रोफेशनल महिलाओं को भी आवेदन के लिए प्रेरित किया जाए। 

जिला कलक्टर ने कहा कि ‘घूमर’ ने राजस्थान को नई पहचान दिलाई है। अधिक से अधिक युवा पीढ़ी तक इसकी पहुंच बने, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के नियम के अनुसार एक ग्रुप में कम से कम बीस महिला प्रतिभागी होंगी। आवेदन करने वाली प्रतिभागियों के लिए न्यूनतम सात दिन की प्रशिक्षण वर्कशाॅप आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले ग्रुप्स को पांच अलग-अलग श्रेणियों में 7 से लेकर 51 हजार रुपए तक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 

जिला कलक्टर ने महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान के आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) रमेश देव, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल राठौड़, सहायक निदेशक (पर्यटन) महेश व्यास तथा सहायक पर्यटन अधिकारी नेहा शेखावत मौजूद रहे।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.