विश्व सैनिक इतिहास का सबसे सुनहरी पन्ना-*रेजांग ला रज कलश यात्रा का स्वागत बिड़ला ऑडिटोरियम में

 

विश्व सैनिक इतिहास का सबसे सुनहरी पन्ना-*रेजांग ला रज कलश यात्रा का स्वागत बिड़ला ऑडिटोरियम में
विश्व सैनिक इतिहास का सबसे सुनहरी पन्ना-*रेजांग ला रज कलश यात्रा का स्वागत बिड़ला ऑडिटोरियम में

रेजांग ला का युद्ध 18 नवंबर, 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लद्दाख के रेजांग ला दर्रे पर हुआ था। 

उसी स्थान 'अहीर धाम ' से लाई गई 'रेजांग ला शहादत माटी की कलश यात्रा' अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा 13 अप्रैल को छपरा, बिहार से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वप्न कुमार घोष जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं शताब्दी समारोह के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सत्यप्रकाश यादव जी द्वारा राष्ट्रीय पदाधिकारीयों एवं प्रदेश के हजारों लोगों की उपस्थिति में  राष्ट्रीय महासचिव श्री दिनेश यादव जी के संयोजन में शुरू की गई।

विश्व सैनिक इतिहास का सबसे सुनहरी पन्ना-*रेजांग ला रज कलश यात्रा का स्वागत बिड़ला ऑडिटोरियम में
विश्व सैनिक इतिहास का सबसे सुनहरी पन्ना-*रेजांग ला रज कलश यात्रा का स्वागत बिड़ला ऑडिटोरियम में


यात्रा 15 राज्यों से होते हुए राजस्थान के विभिन्न जिलों में भ्रमण करते  हुए जयपुर पहुंची तथा  राजस्थान यादव महासभा तथा राजस्थान युवा यादव महासभा द्वारा जयपुर के बिरला आडिटोरियम में उक्त ' रेजांग ला पवित्र रज कलश यात्रा 'का भव्य स्वागत समारोह डा. करण सिंह यादव जी - अध्यक्ष राजस्थान यादव महासभा - की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

राजस्थान के बाद यह कलश यात्रा हरियाणा में 31 अक्टूबर को प्रवेश करेगी तथा आगामी सफर पूरा करके 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक विशाल सभा के साथ 'रेजांग ला पवित्र रज कलश यात्रा ' पूरी होगी। अहीर रेजिमेंट की अनुशंसा करने की मांग भी रखी गई!  बीकानेर से यादव समाज के समाजसेवी सुशील यादव दीवान सिंह वह का अन्य गण मान्य समाजसेवी ने कार्यक्रम में शिरकत की! 

रेजांग ला युद्ध के 114 वीर अहीर शहीदों में सबसे अधिक 64  शहीद हरियाणा के 'वीर अहीर' थे। 

हरियाणा के वीर रेजांगला शहीदों में जिला रेवाड़ी से -26, जिला महेंद्रगढ़ से - 20, गुड़गांव- 07, झज्जर- 04, दादरी- 03 , भिवानी- 02 व सोनीपत से 02 वीर अहीर थे।

अन्य प्रदेशों से वीर रेजांगला शहीदों में राजस्थान से - 25, उत्तर प्रदेश से- 24 व पंजाब से एक वीर शहीद था।

शूरवीरों में अति शूरवीर: वीर अहीर ।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.