विधायक ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

 

विधायक ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास
विधायक ने सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

बीकानेर, 24 अक्टूबर। बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को वार्ड 23 के नायकों के मोहल्ले में विधायक निधि से 15 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए विधायक निधि का उपयोग किया जा रहा है। यह सभी कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर हो जाए। इसके लिए संबंधित अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनके लिए सर्वोपरि है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। इनका लाभ आमजन को मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और इनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

इस दौरान श्री रामेश्वलाल नायक, श्री केशुराम नायक, श्री लालचंद नायक, श्री श्रवण भार्गव, श्री सीताराम भार्गव, श्री रामदेव नायक, पूर्व पार्षद श्रीमती शांति देवी, श्री रामू राम नायक आदि मौजूद रहे।

💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.