![]() |
| एमडीवी कॉलोनी में एक करोड़ की चोरी, नयाशहर एसएचओ पुनिया की टीम नें चंद घंटो में किया पर्दाफाश, |
सीसीटीवी से खुला राज,
बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर थाना क्षेत्र में पिछली बीती रात हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में कर दिया। नयाशहर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और अब उससे चोरी गए जेवरात व नकदी बरामद करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।
पिछली गुरुवार देर रात करीब तीन बजे चोरी की वारदात हुई। परिवार के लोग अपने ही दूसरे घर के मुहूर्त में शामिल होने गए थे। इसी दौरान आरोपी युवक ने घर खाली देख लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
*सीसीटीवी केमरे से खुला राज*
परिवार को चोरी की जानकारी तब लगी जब घर के मेन गेट को खुला पाया गया। मोबाइल से सीसीटीवी फुटेज देखने पर घर में अज्ञात युवक प्रवेश करता दिखाई दिया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। नयाशहर थाना पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपी की पहचान कर ली और तत्काल दबिश देकर उसे हिरासत में ले लिया।
*करीब एक करोड़ के गहने और नकदी चोरी*
पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी हुए जेवरात में बेटी और पोती के भी जेवर शामिल थे। सोने के कई हार, अंगूठियां, कंगन, चूड़ियां, मंगलसूत्र, साथ ही चांदी के बर्तन, पायल, बिछिया और सिक्के आदि चोरी किए गए। इसके अलावा करीब अस्सी हजार रुपए नगदी और कुछ मोबाइल फोन भी चोरी हुए। कुल मिलाकर चोरी का माल करीब एक करोड़ रुपए से अधिक का बताया जा रहा है।
*नशेड़ी निकला आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ*
नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने बताया कि कैलाश बिश्नोई (25) नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी नशे का आदी है और गिरफ्तार होते समय भी नशे की हालत में था। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि चोरी का पूरा माल जल्द बरामद कर लिया जाएगा।
💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿

