उपभोक्ता चमक में चकमा न खाय, त्यौहारी खरीदारी , सावधानी जरूरी :--- वैष्णव

 

उपभोक्ता चमक में चकमा न खाय,  त्यौहारी खरीदारी , सावधानी जरूरी :---  वैष्णव
उपभोक्ता चमक में चकमा न खाय,  त्यौहारी खरीदारी , सावधानी जरूरी :---  वैष्णव 

बीकानेर 15  अक्टूबर 2025 ! कंज्यूमर्स कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया, सीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वैष्णव एकदिवसीय यात्रा पर बीकानेर पधारे उनका बीकानेर के उपभोक्ता संगठनों ने भव्य स्वागत किया और बीकानेर जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि उपभोक्ता त्योहार पर  खरीदारी सावधानी से करें, मानक चिन्ह लगे वस्तु को खरीदारी करने में प्राथमिकता दें एवं खरीदारी करते समय बिल अवश्य लें, दीपावली के त्यौहार की वजह से उपभोक्ता खरीदारी करते समय मिलावट से संबंधित सामान न खरीदे और मिलावट का संदेह हो या मिलावट करते दिखे तो जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता  हेल्पलाइन 1915 पर शिकायत अवश्य करें। कंज्यूमर्स कनफेडरेशन ऑफ़ इंडिया, सीसीआई बीकानेर जिला कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि  कीमती धातु स्वर्ण आभूषण हॉलमार्क देखकर ही खरीदारी करें, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल जी, उपभोक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पालीवाल, बीकानेर जिला महासचिव ममता सिंह, सचिव रजनी मेहता, सुधा यादव व विजय पवार सीसीआई की  सदस्य मुमताज शेख, निर्मला चौहान, सीमा रामपुरिया, आदि ने संगोष्ठी को संबोधित किया । मंच संचालन योगेश पवार में किया ।

💐🌲🌳🍁🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.