![]() |
| ✒️✒️तराना संगीत कला केंद्र, के कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन... |
......................................
तराना संगीत कला केंद्र, बीकानेर द्वारा शनिवार, 25 अक्टूबर, 2025 को आयोजित होने वाले रंगारंग गीतों के कार्यक्रम *" _ मेरी किस्मत में तू नहीं शायद_ "* के पोस्टर का विमोचन स्केटिंग पार्क सादुल गंज में किया गया।
आयोजक राजेश सांखला ने बताया कि तराना संगीत कला केन्द्र बीकानेर का यह 12 वां कार्यक्रम होगा । जिसे शनिवार, 25 अक्टूबर, 2025 समय शाम 5:30 बजे से रात 10:00 बजे टाउन हॉल बीकानेर में आयोजित किया जाएगा ।
जिसमें बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
अप्रतिम म्यूजिकल क्लब के अध्यक्ष श्री एमपी अग्निहोत्री ने फिल्मी गीतों के शानदार कार्यक्रम आयोजन करने के लिए तराना संगीत कला केंद्र के अध्यक्ष व आयोजक राजेश सांखला को धन्यवाद देते हुए उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर राजेश सांखला (अ.), संजय बिनावरा, नरेश पोपली, पवन बारिया, पवन चड्ढा, भेरूरतन चांवरिया, रामकिशोर यादव, अनुराग
नागर, मोहम्मद आरिफ, दीपक शर्मा, नरेश पोपली, नंद किशोर भुण्ड, कैलाश खत्री आदि गणमान्य संगीत प्रेमी उपस्थित थे। आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






