![]() |
| दीपोत्सव में बिखरेंगी नन्हे सितारों की चमक: आज होगा बेबी फैशन शो |
रोटरी भवन में आज रंग-बिरंगी अदाओं का मेला, दोपहर 2 बजे से बेबी फैशन शो में मुस्कुराहट, आत्मविश्वास और अंदाज़ का संगम, मंच पर होंगे नन्हे मॉडल्स
बीकानेर, 17 अक्टूबर। दीपोत्सव दीपावली मेला में आज दोपहर रोटरी भवन पंचशती सर्किल पर नन्हे सितारे अपनी अदाओं, आत्मविश्वास और मुस्कुराहट से मंच को रोशन करेंगे। मेला परिसर में आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे आयोजित होने वाला बेबी फैशन शो इस दीपोत्सव का सबसे मनमोहक आकर्षण बनने जा रहा है। इस विशेष आयोजन में 1 साल से 10 साल तक के बच्चे अपनी चाल, पहनावे, रैंप वॉक और ओवरऑल पर्सनालिटी के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में जूनियर (1 से 4 वर्ष) और सीनियर (5 से 10 वर्ष) वर्ग बनाए गए हैं, जिनमें बालक और बालिका दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग विजेताओं का चयन होगा। चारों श्रेणियों से मास्टर और मिस विजेता घोषित किए जाएंगे, जबकि उपविजेताओं को भी प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण दोपहर 1:30 बजे तक होगा और कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। बच्चों को अपने अभिभावकों के साथ उपस्थित होकर प्रविष्टि करवानी होगी। कार्यक्रम में तीन जज प्रतिभागियों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास का मूल्यांकन करेंगे और परिणाम स्थल पर ही घोषित किए जाएंगे।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी रीजनल चेयरमैन 3053 निशिता सुराणा तथा सह प्रांतपाल भारती गहलोत शामिल होंगी। विशिष्ट अतिथियों में गोमा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक सुनील चमड़िया, एमएमटीसी केशव गोल्ड के पीयूष सोनी, एन एस प्रूडेंट सर्विसेज के निदेशक राजेश पारीक, श्रीनाथ फाइनेंस सॉल्यूशन के मुरली पवार, जॉनी सर, जगदीश सर और शांतनु सर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
दीपोत्सव के इस रंगारंग आयोजन में बच्चों की मासूम मुस्कान और आत्मविश्वास की चमक निश्चय ही दर्शकों के दिल जीत लेगी और दीपावली के उल्लास में एक नई रोशनी भर देगी।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿




