![]() |
| श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मूंगफली तुलाई को लेकर मचा हड़कंप |
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मूंगफली तुलाई को लेकर मचा हड़कंप विधायक #ताराचंद सारस्वत ने खुलासा किया कि कुछ तथाकथित #आंदोलनकारी_गैंग किसानों की आड़ में #फर्जीवाड़े की #पटकथा लिख रहे हैं। खेतों में जहां मूंगफली की फसल नहीं हुई, वहां #फर्जी गिरदावरी करवाई जा रही है , मामला सामने आते ही विधायक सक्रिय हुए और #कलेक्टर व एसडीएम को जांच के स्पष्ट निर्देश दिए , उन्होंने दो टूक कहा ,फर्जी गिरदावरी बनाने वाले चाहे #अधिकारी हों या #दलाल, बख्शे नहीं जाएंगे ,
सारस्वत ने बताया कि #किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने क्षेत्र में #पांच नए तुलाई केंद्र स्वीकृत किए हैं ताकि किसी को परेशानी न हो , लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस #पारदर्शी व्यवस्था को बिगाड़ने की साजिश में लगे हैं , उन्होंने किसानों से #अपील की कि वे ऐसे #गुमराह करने वाले तत्वों से सावधान रहें और #तुलाई प्रक्रिया में प्रशासन का सहयोग करें , विधायक ने चेतावनी दी जो किसान के हक पर डाका डालेगा वह #जेल जाएगा , श्रीडूंगरगढ़ में मूंगफली तुलाई अब किसानों की निगरानी में होगी....!
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿




