![]() |
| ओ आर एस के नाम पर बिक रहे महंगे ड्रिंक |
1307 टेट्रापैक सीज
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी शुभमंगला के निर्देश पर बाजार में दवाई के नाम पर ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट्स) से मिलते जुलते नामो से भ्रामक रूप से पेय पदार्थ बेचे जाने पर प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुखराज साध ने बताया कि
विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को तीव्र दस्त ( डायरिया) हो जाने पर उपयोगी दवा ओआरएस लेनी होती है। आमजन जब बाजार से खरीदते हैं तो उनको इस तरह के पेय पदार्थों के टेट्रा पैक दे दिए जाते हैं जो बहुत महंगे भी होते हैं और दस्त में कोई फायदा भी नहीं होता। दस रुपए का ओ आर एस का एक पैकेट की जगह 45 से 50 रुपए वाला फ्रूट ड्रिंक का पैकेट दे दिया जाता है।
डॉक्टर पुखराज साध ने बताया कि बीकानेर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विगत तीन दिनों में लगभग 25 से अधिक फार्मा दुकानों पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कारवाई की गई। इसी कार्रवाई की पालना में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को मैसर्स बॉम्बे स्टोर्स पर निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कारवाई की गई। इस फर्म पर ओआरएसअल ब्रांड की रेडी टू सर्व फ्रूट बेवरेज इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक डीहाइड्रेट एप्पल,ऑरेंज, लेमन तथा मेंगो फ्लेवर के 1387 टेट्रा पैक रखे हुए थे जिनके नमूने लेकर शेष 1307 टेट्रा पैक को आगामी आदेश तक विक्रय नहीं करने हेतु संबंधित फर्म को पाबंद किया गया।
विभाग द्वारा ओआरएस के नाम पर बाजार में बिक रहे ऐसे उत्पादों को सीज/रिकॉल करवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
डॉक्टर साध ने बताया कि ओ आर एस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट) औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियम 1945 के तहत एक मानक दवा है जिसका उपयोग तीव्र दस्त (डायरिया) के उपचार में किया जाता है जिसके स्टैंडर्ड डीसीजीआई द्वारा निर्धारित किए गए हैं।
जबकि बाजार में मिल रहे भ्रामक पेय उत्पाद वास्तव में नॉन कार्बोनेटेड या फ्रूट आधारित पेय पदार्थ हैं जिसका उपयोग औषधीय रूप से नहीं किया जा सकता है।
लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया गया है तथा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, भानु प्रताप सिंह तथा राकेश गोदारा द्वारा की गई।
*भ्रमित करने वाले ब्रांड*
ओ आर एस अल इलेक्ट्रोलाइट ड्रिंक, ओ आर एस अल प्लस,पेपरबॉट स्विंग जूसी ओ आर एस,ओ आर एस फिट,स्टेफिट,ओ आर एस अल रहीड्रेट,ओरोक्सी एप्पल,ग्लूकॉन डी एक्टिवेटर्स,इंडोर्स इलेक्ट्रोलाइट,बॉडी आरमर्, फ्रूटॉस,अमृतांजन इलेक्ट्रोलाइट,फास्टअप रिलोड,न्यूट्रीऔरास
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿





