![]() |
| जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने की सदस्यता अभियान एवं सहकारिता आंदोलन के लिए संयोजकों की घोषणा |
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर के निर्देशानुसार आगामी सदस्यता अभियान एवं सहकारिता आंदोलन की तैयारी प्रारंभ कर दी है।
शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार को अभियान का संयोजक तथा जिला मंत्री तरुण स्वामी और रामशरण मिश्र को सह संयोजक घोषित किया।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने कहा की सदस्यता अभियान और सहकारिता आंदोलन संगठन को सशक्त करने का आधार हैं। अधिक से अधिक कार्यकर्ता जुड़ें, यही भाजपा की शक्ति है ।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿

