| रंगरेज समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 30 जोड़े बने हमराह |
![]() |
| रंगरेज समाज के सामूहिक विवाह समारोह में 30 जोड़े बने हमराह |
बीकानेर। बीकानेर में रंगरेज समाज का 13वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज गुरुवार 30 अक्टूबर, 2025 की देर शाम को आयोजित हुआ, जिसमें 30 जोड़े विवाह बने हमराह । यह आयोजन रंगरेज समाज सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ, गुरुवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें अलग-अलग स्थानों से बरातें आई। इस अवसर पर रंगरेज समाज के प्रतिनिधि मेहबूब अली रंगरेज ने बताया कि रंगरेजान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें अलग-अलग स्थानों से बरातें आई। समिति के अनुसार विवाह सम्मेलन में 30 जोड़ों का निकाह हुआ। मोहता सराय सामूदायिक भवन में हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भागीदारी निभाई।
💐🍁🌲🌳🌿Clean City Green City 💐🍁🌲🌳🌿






