श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई को मिला प्रवासी राजस्थानी सम्मान 2025

 

श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई को मिला प्रवासी राजस्थानी सम्मान 2025
श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई को मिला प्रवासी राजस्थानी सम्मान 2025

सूरत में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  ने सौंपा पुरस्कार

त्याग, सेवा और समर्पण के भाव को लिए चिकित्सा, शिक्षा एवं पर्यायवरण के क्षेत्र में अपनी जन्मभूमि एवं अपनी कर्मभूमि को अपनी कमाई का एक बड़ा भाग लौटाने के उद्देश्य को समर्पित श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के कन्हैयालाल मूंधड़ा को सूरत के मेरियट होटल में प्रवासी राजस्थान सम्मान 2025 में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथों से नवाजा गया | कन्हैयालाल मूंधड़ा की ओर से उनके छोटे भाई देवकिशन मूंधड़ा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया | ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग के मरीजों के हित में 100 करोड़ से भी अधिक की राशि से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अत्याधुनिक मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है | साथ ही ट्रस्ट द्वारा बालिका शिक्षा को महत्त्व देते हुए गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय का निर्माण करवाया गया था जिसमें तकरीबन 1100 छात्राएं अध्ययन कर रही है | राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उ.मा. विद्यालय संभाग का एकमात्र विद्यालय है लेकिन इसमें बच्चियों को यहीं पर रहकर पढने की व्यवस्था नहीं थी | ट्रस्ट द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रकल्पों को शिक्षा से वंचित हो रही दिव्यांग बालिकाओं की और अग्रसित करते हुए राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उ.मा. विद्यालय में दिव्यांग बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाकर उनको भी समाज की मुख्य धारा में लाने का बीड़ा उठाया | नापासर में स्कूली बालिकाओं को खेलने के लिए गीता देवी बागड़ी स्कूल के पास खेल मैदान बनवाना भी प्रस्तावित है | साथ ही मूंधड़ा द्वारा अनेक ऐसे सेवा कार्य किये गये जो समाज को नई दिशा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण है |

💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.