जिला माहेश्वरी महिला समिति द्वारा किया गया गौ सेवा कार्य

जिला माहेश्वरी महिला समिति द्वारा किया गया  गौ सेवा कार्य
जिला माहेश्वरी महिला समिति द्वारा किया गया  गौ सेवा कार्य 


आज बीकानेर जिले की माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पितृपक्ष के पावन अवसर पर गजनेर स्थित बालकृष्ण गौ सेवा समिति और गोपाल सेवा सदन गौशालामें रहने वाली गायों के लिए गौ सेवा का कार्य किया गया। माहेश्वरी समाज के सामाजिक संवाददाता पवन राठी ने बताया कि सदैव की भांति बीकानेर जिले की महेश्वरी महिला समिति द्वारा धार्मिक भावनाओं के अंतर्गत सेवा कार्य किया जाता है इस सेवा कार्य के अंतर्गत आज जिला माहेश्वरी महिला संगठन की सभी सदस्यों द्वारा गायों की सेवा कार्य का कार्य किया गया। 

जिला माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कंचन राठी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 25 महिला सदस्यों की टीम बीकानेर से गजनेर पहुंची। वहां उन्होंने गजनेर स्थित बालकृष्ण गौ सेवा समिति तथा गोपाल सेवा सदन में रहने वाली गायों को चारा लापसी गुड एवं हरी सब्जियां आदि खिलाकर गौ सेवा का कार्य किया। जिला सचिव विभा बियानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा कार्य में स्थानीय गजनेर निवासी गौशाला प्रमुख भंवरलाल झंवर, जय किशन सादानी, गिरधरलाल जी एवं सुंदरलाल झंवर आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा। इसके पश्चात महिला समिति सदस्यों ने गजनेर स्थित गोपाल जी के मंदिर का भी दर्शन किया। 

  💐🍁🌲🌿🌳Clean City Green City 💐🍁🌲🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.