एक यादगार शाम हसरत जयपुरी के नाम कार्यक्रम आयोजित

 

एक यादगार शाम हसरत जयपुरी के नाम कार्यक्रम आयोजित
एक यादगार शाम हसरत जयपुरी के नाम कार्यक्रम आयोजित 

एक यादगार शाम हसरत जयपुरी के नाम  सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा रविवार को महाराजा नरेंद्रसिंह ऑडिटोरियम होटल लालजी के सामने हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार हसरत जयपुरी की 26 पुण्यतिथि के अवसर पर एक यादगार शाम हसरत जयपुरी के नाम आयोजित किया गया संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम थे अध्यक्षता संयुक्त रूप से किया श्री मति अलका डोली पाठक शिक्षाविद व मो सदीक चौहान ने की विशिष्ट अतिथि  अनवर अजमेरी थे कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य डॉ प्रवीण चतुर्वेदी यशपाल नागपाल मनफूल पवार एम आर कुकरेजा इम्तियाज अहमद  जावेद मिर्जा विवेकानंद आर्य हरि किशन संजय मोदी डॉ नरेश पोपली  सिराजू दिन खोखर लक्ष्मीनारायण भाटी डॉ राकेश सारस्वत प्रदीप खत्री अशोक सोनी युवा गायक कलाकार ने हसरत जयपुरी की फिल्मों के गीत प्रस्तुत किए संचालन एम रफीक कादरी ने किया l 

💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.