आना पान सती ध्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आना पान सती ध्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आना पान सती ध्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन 


 वर्तमान में जहां एक और प्रत्येक मानव आधुनिक जीवन में जीवन की लंबी भाग दौड़ के कारण पूर्ण रूप से सदैव अपने को तनाव ग्रस्त मानते हुए जीवन यापन कर रहा है और अपनी जिंदगी का प्रत्येक क्षण अपनी जिंदगी में तनाव तथा चिन्ता युक्त मानसिक बीमारी से ग्रसित रहता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीकानेर महेश्वरी महिला  समिति द्वारा स्थानीय डागा चौक स्थित महेश भवन मेंएक विशेष प्रकार का आनापान सती ध्यान कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गयाl

महेश्वरी महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निशा  झंवर  कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम सत्र का प्रमुख उद्देश्य वर्तमान में जीवन यापन कर रहे तनाव ग्रस्त व्यक्तियों को ज्ञान के माध्यम से मानसिक शांति और आंतरिक आनंद प्राप्त करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था ‌l

 एक दिवसीय आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित महिलाओं में जहां एक और बेंगलुरु से श्रीमती मेनका बागड़ी तथा वही अहमदाबाद से श्रीमती शीलू करनानी बीकानेर पहुंची l

आना पान सती ध्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन


माहेश्वरी समाज की मीडिया प्रभारी पवन कुमार राठी बताया कि दोनों प्रमुख वक्ताओं ने उपस्थित सभी लोगों    के सामने बेहद सहज,सरल एवं आत्मीय तरीके से आनापान सती ध्यान कार्यक्रम विधि के बारे में लोगों को अवगत कराते हुए इसके लाभ समझाएं वही वर्तमान परिपेक्ष में अर्थात वर्तमान में इसके महत्व को भी समझने का प्रयास कियाl दोनों वक्ताओंने बताया कि आनापान सती का अर्थ केवल श्वास पर जागरूकता है। जब कोई व्यक्ति आती और जाती श्वास पर साक्षी भाव से ध्यान केंद्रित करता है तो उसकी मन शांत हो जाता है और इससे तनाव भी दूर हो जाता है तथा जिससे शारीरिक एवं मानसिक आनंद की अनुभूति भी होती है। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित दोनों वक्ताओं श्रीमती मेनका बागड़ी तथा श्रीमतीशीलू करनानी ने  जहां एक ओर अपनी निजी अनुभवों को इस क्रिया को करने से होने वाले फायदे बताएं वही वहां उपस्थित श्रोताओं के प्रश्नों का सहजता पूर्वक उत्तर देते हुए उन्हें संतुष्टि प्रदान करने का प्रयास किया। 

माहेश्वरी महिला समिति जिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन राठी ने बताया कि इस अवसर पर जहां एक और समाज के कई गणमान्य सदस्यों उपस्थित थे वहीं महिलाओं में महिला समिति की ओर से मुख्य रूप से श्रीमती किरण झंवर, सरला लोहिया, निशा झंवर, कंचन राठी, मंजू दमानी, श्रेया राठी, चंद्रकला कोठारी, अंजू लोहिया, शशि कोठारी, सपना बगड़ी, सरस्वती करनानी आदि अनेक महिला सदस्य उपस्थित रहे। कंचन राठी ने बताया कि बीकानेर में इस प्रकार का प्रथम आयोजन बहुत ही सफल रहा। 

💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.