पत्रकार रवि पुगलिया को दुबई में मिलेगा 'इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड'

 

पत्रकार रवि पुगलिया को दुबई में मिलेगा 'इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड'
पत्रकार रवि पुगलिया को दुबई में मिलेगा 'इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड'


युवा पत्रकार ने विश्व भर में बढ़ाया मरुनगरी का गौरव


बीकानेर। बीकानेर के ऊर्जावान युवा पत्रकार तथा दुनियाभर के मारवाड़ी समाज में सर्वाधिक लोकप्रिय समाचार पत्र 'देश और व्यापार' के सम्पादक रवि पुगलिया को प्रतिष्ठित अन्तरराष्ट्रीय सम्मान 'इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड-2025' प्रदान किया जाएगा। आगामी 5 अक्टूबर 2025 को दुबई की सर्वश्रेष्ठ होटल अटलांटिस, द पाम में होने वाले एक भव्य समारोह में पत्रकार रवि पुगलिया यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त कर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर की कलम का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इस अवार्ड सेरेमनी में विश्व के उद्योग जगत, फिल्म जगत, समाजसेवा, पत्रकारिता एवं बुद्धिजीवी वर्ग के नामी-गिरामी लोग शामिल होंगे। 

गौरतलब है कि पिछले चौबीस वर्षों से पत्रकारिता को समर्पित व्यक्तित्व रवि पुगलिया ने वर्ष 2002 में प्रवासी राजस्थानियों में सर्वाधिक लोकप्रिय समाचार पत्र 'देश और व्यापार' से इस क्षेत्र में कदम रखा था। कोलकाता और बीकानेर से प्रकाशित होने वाले 'देश और व्यापार' समाचार पत्र की स्थापना वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रकाश पुगलिया ने वर्ष 1979 में कोलकाता में की थी। इस समाचार पत्र ने उद्योग जगत की आवाज को देश भर में बुलन्द करने के साथ ही समाज निर्माण और मानवीय मूल्यों की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वर्तमान में यह समाचार पत्र प्रधान सम्पादक प्रकाश पुगलिया के अनुभवी मार्गदर्शन और रवि पुगलिया के ऊर्जावान नेतृत्व में अपनी विशिष्ट शैली के कारण लाखों पाठकों द्वारा चाव से पढ़ा जाता है। 18 वर्ष की आयु से ही पत्रकारिता और समाजसेवा को समर्पित होकर कार्य करने वाले रवि पुगलिया ने सकारात्मक पत्रकारिता को पोषित किया है। वे सिद्धगुरु श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव के अनन्य भक्त हैं और वर्तमान में 'श्री ब्रह्मऋषि आश्रम, तिरुपति' के नेशनल मीडिया प्रेजिडेंट पद पर कार्य करते हुए मरुनगरी बीकानेर को गौरवान्वित कर रहे हैं। रवि पुगलिया आगामी 2 अक्टूबर को एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट से मित्रों एवं परिवार जनों के साथ जयपुर से दुबई के लिए रवाना होंगे। पत्रकार रवि पुगलिया को यह विश्व स्तरीय 'इंटरनेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड-2025' मिलने की खबर से बीकानेर में समाजसेवा, पत्रकारिता और सार्वजनिक क्षेत्र की गणमान्य हस्तियों ने आत्मिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.