सेवा पखवाड़ा : श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा का सेवा कार्य, सैकड़ों बच्चे हुए लाभान्वित

 

सेवा पखवाड़ा : श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा का सेवा कार्य, सैकड़ों बच्चे हुए लाभान्वित
सेवा पखवाड़ा : श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा किसान मोर्चा का सेवा कार्य, सैकड़ों बच्चे हुए लाभान्वित



श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को श्रीडूंगरगढ़ देहात मंडल में किसान मोर्चा ने मौनी बाबा की खाकी धाम पर सेवा कार्य आयोजित किया।


कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों बच्चों को पाठ्य सामग्री और फल वितरित किए गए। साथ ही कन्या पूजन कर बालिकाओं को सम्मानित किया गया। बच्चों को पेन, कॉपियां व अन्य सामग्री मिलने पर उनके चेहरों पर खुशी झलक उठी। आयोजकों ने कहा कि शिक्षा ही बच्चों का भविष्य संवार सकती है और ऐसे प्रयास उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।


इस अवसर पर भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, विश्वकर्मा कौशल विकास अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत, जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, पूर्व महामंत्री सवाई सिंह तंवर, कार्यालय प्रभारी जयकिसन उपाध्याय तथा मीडिया सह संयोजक अशोक मारू मौजूद रहे। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।


नेताओं ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग तक सहयोग और सेवा की भावना को पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा कार्यों को समर्पित कर भाजपा संगठन यह संदेश देना चाहता है कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है।


स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं।

💐🌲🍁🌳🌿Clean City Green City 💐🌲🍁🌳🌿




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.