खेत से आने जाने का रास्ता कर दिया बंद, आवागमन में हो रही परेशानी, रास्ता खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

 

खेत से आने जाने का रास्ता कर दिया बंद, आवागमन में हो रही परेशानी, रास्ता खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर से लगाई गुहार
खेत से आने जाने का रास्ता कर दिया बंद, आवागमन में हो रही परेशानी, रास्ता खुलवाने के लिए जिला कलेक्टर से लगाई गुहार

 सेवा मे

श्रीमान जिला कलेक्टर महोद्य बीकानेर ।

विषय :- बन्द रास्ता खुलाने बाबत्

श्रीमान जी,

उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि प्रार्थीगण के खेत खसरा नम्बर 1021/18 तादादी 4.55 हैक्टेयर खसरा नम्बर 17 तादादी 0.05 हैक्टेयर कुल किता 2 कुल तादादी 4.60 हैक्टेयर खसरा नम्बर 871/18 तादादी 0.75 हैक्टेयर खसरा नम्बर 19 तादादी 4.21 हैक्टेयर कुल किता 2 कुल तादादी 4. 96 हैक्टेयर खसरा नम्बर 20 तादादी 0.65 हैक्टेयर खसरा नम्बर 21 तादादी 4. 40 हैक्टेयर कुल किता 2 कुल तादादी 5.05 हैक्टेयर खसरा नम्बर 25 तादादी 5.10 हैक्टेयर खसरा नम्बर 1024/822 तादादी 4.59 हैक्टेयर में आने जाने के लिए नजदीकी रास्ता जो पिढीयो व भाई बंट के अनुसार चले आ रहे थे को खेत खसरा नम्बर 1079/8 तादादी 1.06 हैक्टेयर व खेत खसरा नम्बर 1081/7 तादादी 5.88 हैक्टेयर और खेत खसरा नम्बर 1082/7 तादादी 1.04 हैक्टेयर खसरा नम्बर 6 तादादी 1.38 हैक्टेयर, खसरा नम्बर 1083/12 तादादी 3.83 हैक्टेयर के खातेदार मु. सिरूकेंवर पत्नि स्वं. मदनसिंह रवीन्द्रसिंह पुत्र मदनसिंह भोपालसिंह पुत्र भैरूसिंह सुगनसिंह पुत्र भैरूसिंह जाति राजपुत निवासीगण जयसिंह देसर मगरा तहसील नोखा जिला बीकानेर ने बन्द कर दिया जिसके सम्बन्ध में तहसीलदार महोदय नोखा का आवेदन किया और तहसीलदार महोदय द्वारा हल्का गिरदावर व पटवारी को रिपोर्ट करने के लिए कहां हल्का पटवारी व गिरदावर द्वारा रास्ता खुलवाने में असम्थी जाहीर की तब फिर हम फिर तहसीलदार महोदय व नायब तहसीलदार महोद्य पाचू से मिले तो उन्होने भी कोई रास्ता खुलवाने के लिए कोई जवाब नहीं दिया और ना ही रास्ता खुलवाया गया उक्त रास्ता के बन्द होने से हम प्रार्थीगण को अपने खेतो मे आने जाने मै भारी परेशानी हो रही है। हम सभी खातेदार अपने परिवार के साथ बारा मासी अपने खेत में बनी ढाणीयो में निवास करते है हमे अपने रोज मरा के काम व हारी बिमारी मे मे गांव व शहर आना जाना पड़ता है और हमारे बच्चे भी ढाणीयो से स्कुल जाते हैं जिन्हे आने जाने मे भारी परेशानी हो रही है। उक्त रास्ता बन्द करने से लगभग 20-25 ढाणीयो के परिवारो को भारी परेशानी हो रही है। हमने उप खण्ड अधिकारी नोखा के समक्ष धारा 251 ए राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिया है जिसके निस्तारण मे काफी समय लगने कि सम्भावना है। तब तक उक्त रास्ता खुलवा जाने का निवेदन हैं जब कि उक्त रास्ता ही एक मात्र रास्ता हमारे ढाणीयो का है। और यही निकटतम रास्ता हैं पेश अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि उक्त रास्ता जल्द से जल्द खुलवाया जावे नही तो भारी जनहानी होने पर प्रशासन जीमेदार होगा । अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि आप हमारी परेशानीयो को देखते हुए रास्ता खुलवाने का आदेश तहसीलदार महोदय नोखा को देने कि कृपा करे ।


प्रार्थीगण

निवासी ढाणीया जयसिंहदेसर मगरा तहसील नोखा जिला बीकानेर।


💐🍁🌲🌿🌳Clean City Green City 💐🍁🌲🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.