मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित डीआरयूसीसी बैठक का आयोजन

 

मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित डीआरयूसीसी बैठक का आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित डीआरयूसीसी बैठक का आयोजन

डीआरयूसीसी सदस्यों ने रेल सेवाओं में विस्तार के रखे मुद्दे

मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल की अध्यक्षता में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल व डीआरयूसीसी सदस्य व बीकानेर जिला उद्योपग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, डीआरयूसीसी सदस्य पंकज अग्रवाल तथा डीआरयूसीसी सदस्य लूणकरण सेठिया ने बीकानेर के रेल यात्रियों के सामने आ रही समस्याओं एवं रेल सेवाओं के विस्तार का एजेंडा पूर्व में भिजवा दिया गया था जिस पर मीटिंग में चर्चा हुई | एजेंडे में बताया गया कि वर्तमान में बीकानेर से कालका चंडीगढ़ के लिए कोई सीधा रेल सम्पर्क नहीं है जबकि पहले बाड़मेर से कालका आधी गाड़ी तथा बाड़मेर से ऋषिकेश आधी गाड़ी जाती थी | यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर से कालका वाया चंडीगढ़ नई रेलगाड़ी चलाई जाए | साथ ही बीकानेर मंडल में बीकानेर से भटिंडा, बीकानेर से दिल्ली, बीकानेर से मेड़ता तथा बीकानेर से जयपुर वाया चूरू, फतेहपुर रेल्वे लाइनों का दोहरीकरण किया जाए ताकि गाड़ियों के आवागमन में समय कम लगे तथा मालगाड़ियां भी जल्दी अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सके | बीकानेर के उद्योग, व्यापार जगत तथा पर्यटन के विकास हेतु बीकानेर से दिल्ली व मुंबई के लिए बीकानेर से वन्दे भारत गाड़ी चलाई जाए | बीकानेर से वाया रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, कोरबा के लिए नई गाड़ी चलाई जाए | बीकानेर से हरिद्वार चलने वाली त्रेसाप्ताहिक गाड़ी को प्रतिदिन तथा समय परिवर्तन कर चालाया जाए | यात्रियों व रेल राजस्व के हित में गाड़ी संख्या 12403/12404 प्रयागराज-जयपुर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रतिदिन बीकानेर वाया चूरू फतेहपुर चलाया जाए | बीकानेर से तिरुपति के मध्य नई साप्ताहिक गाड़ी चलाई जाए | गाड़ी संख्या 22632 जो कि बीकानेर से मदुरै तक संचालित हो रही है इसे बढाकर रामेश्वरम तक किया जाए | बीकानेर – हावड़ा के मध्य जो वर्तमान में गाड़ी संख्या 22308 जो कि 3 दिन के लिए चलाई गई है यात्रिओं की सुविधार्थ बीकानेर से हावड़ा के लिए नई सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए | गाड़ी संख्या 14888/14887 बाड़मेर ऋषिकेश गाड़ी को ऋषिकेश से 1 नंबर प्लेटफोर्म से चलाया व पहुंच भी 1 नंबर प्लेटफोर्म पर करवाई जाए | जैसलमेर जयपुर इंटरसिटी लीलन एक्सप्रेस जो कि जयपुर में प्लेटफोर्म नंबर 7 पर आती है तथा यहीं से वापस रवाना होती है इसको प्लेटफोर्म नंबर 1-2-3 नंबर पर पहुंचने तथा रवाना होने की व्यवस्था करवाएं क्योंकि 7 नंबर प्लेटफोर्म से स्टेशन का मुख्य द्वार लगभग आधा किलोमीटर पड़ता है | इस अवसर पर जेडआरयूसीसी व डीआरयूसीसी सदस्य अनंतवीर जैन, डीआरयूसीसी सदस्य व बीकानेर जिला उद्योपग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनिरुद्ध दाधीच, संदीप नेहरा, पवन कुमार, हर्मेश कुमार, दीपचंद महला, अनिल शुक्ला, मोहन कस्वां, बलविन्द्र सिंह, गंगाराम मेघवाल, नरसिंह सेवग, मधुरिमा सिंह, विनोद चोपड़ा, बिरजू उपाध्याय आदि शामिल हुए |

💐🌲पेड़ बचाओ ,पेड़ लगाओ,बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ 🍁🌳



💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.