एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर: गुरुवार को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में आयोजित होगा

 

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर: गुरुवार को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में आयोजित होगा
एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर: गुरुवार को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में आयोजित होगा

बीकानेर, 18 जुलाई। जिला प्रशासन के निर्देशन में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा 24 जुलाई को राजकीय आईटीआई (पुरुष) में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि शिविर में बीकानेर सहित देश और राज्य की प्रमुख कंपनियों द्वारा जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता और विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं रोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। शिविर में बेरोज़गार आशार्थियों को रोज़गार प्रदान करने के उद्देश्य से सोलर, एनर्जी, फाइनेन्स, फूड प्रोडक्ट, मेनूफैक्चरिंग, मांइनिंग, इन्श्योरेन्स एवं सिक्योरिटी गार्ड आदि निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों ने 1000 से अधिक रिक्तियां पंजीकृत करवाई हैं।

इस शिविर में 18 से 40 आयु वर्ग के 10वीं,12वीं, बीसीए, एमबीए, स्नातक/अधि-स्नातक तथा इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, सिविल, मेकेनिकल एवं अन्य ब्रांचों के आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक आदि योग्यताधारी आशार्थियों के चयन की प्रक्रिया शिविर स्थल पर की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि जिले के स्थानीय नियोजन भी इसमें भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर के लिए नियोजक रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 0151-2226721 पर कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.