![]() |
शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बीकानेर कांग्रेसजन ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। |
बीकानेर, आज शहर ज़िला बी ब्लाक कमेटी के द्वारा झालावाड़ के सरकारी स्कूल मे 7 मासूमों की मौत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के इस्तीफा की मांग को लेकर गोगागेट सर्किल पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेता बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित वल्ल्भ कोचर ने कहा सवाल सिर्फ स्कूल की छत गिरने और सिस्टम के ढहने का नहीं है। झालावाड़ के रोते-बिलखते परिवार और मां के आंसुओं पर जवाबदेही तय करने और नैतिक जिम्मेदारी से शिक्षा मंत्री को इस्तीफा देने की मांग करते है। और कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी ने कहा सिर्फ यही वो हादसा नहीं है जिसमें मासूमों की जिंदगियां काल के गाल में समां गईं। राज्य में अभी भी हजारों स्कूलें जर्जर हालत में संचालित हैं, जो कभी भी इस तरह के भयावह हादसों को जन्म दे सकती हैं। इसलिये आज हम विरोध कर रहे है। SMD प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जयदीपसिंह जावा ने कहा बच्चों की जिदंगी से खिलवाड़ करने वाले ये वो चुभते आंकड़ें हैं, जो भाजपा सरकार और शिक्षा विभाग की नाकामी पर कड़े सवाल खड़े करते हैं। आज के विरोध प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष डॉ लक्ष्मण व्यास, मुकेश जोशी, बलराम नायक, हंसराज विश्नोई, मेंहबूब रंगरेजअब्दुल रहमान लोदरा सहित दुर्गादत्त गहलोत, गोरधलाल मीणा,अकबर जोइया, पाबूराम नायक,एडवोकेट नवल पुरोहित, राजेश, चोरुलाल, राजेश स्वामी, प्रकाश नायक, विजय खत्री, लभुराम नायक,कौशल बाफना, सलिम भाटी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳