![]() |
| ताजियेदारों को किया गया पुरस्कृत |
अंजुमन इतजामिया कमेटी नौगजा पीर दरगाह की ओर से मोहर्रम के मातमी माहौल में प्रकाश चित्र के सामने मंच लगाकर शहर में कौमी एकता व सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया अंजुमन इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष रमजान कच्छावा ने बताया किस अवसर पर बीकानेर के ताजियेदारों को कमेटी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया सम्मान किया इस कड़ी में एडिशनल एसपी साइबर क्राइम खान मो व कोतवाली पुलिस थाना के एस एच ओ जसबीर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया इस अवसर पर शहर काजी शाहनवाज हुसैन हाफिज फरमान अली पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद अनवर अजमेरी एम रफीक कादरी महबूब रंगरेज शहाबुद्दीन भुट्टो नीरज गोस्वामी संजय जोशी कौशलेश गोस्वामी अब्दुल मजीद खोखर हाजी जियाउर रहमान आरिफ अमजद अब्बासी इस्माइल खिलजी जफर महावत शाकिर अली चोपदार आदि उपस्थित थे संचालन एम रफीक कादरी ने किया l
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳

