![]() |
| अवैध पिस्टल मय मैगजीन सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार |
> पुलिस थाना जसरासर की ऑपरेशन वज्र के तहत प्रभावी कार्यवाही।
> 01 अवैध पिस्टल मय मैगजीन हिस्ट्रीशीटर रतिराम से बरामद
> आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण किया गया दर्ज ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान व महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज बीकानेर व श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर श्री कैलाश सिंह सांदू आरपीएस व श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में श्री संदीप कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी मय टीम ने दिनांक 07.07. 2025 के वक्त 07.05 पीएम पर आसूचना संकलन के आधार पर दौराने चैकिंग थाना के हिस्ट्रीशीटर रतिराम पुत्र श्री लिछूराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी कुचौर अगुणी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर से एक अवैध पिस्टल मय मैगजीन बरामद की गई। मुल्जिम रतिराम थाना हाजा का सकिय हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं में 13 प्रकरण जिला बीकानेर व जिला चुरू में पंजीबद्ध है। आरोपी को गिरफतार किया गया व आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री रवीन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक द्वारा शुरु हुआ।
गिरफतार आरोपी रतिराम पुत्र श्री लिछूराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी कुचौर अगुणी पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर
महत्वपूर्ण भूमिका :-
श्री सुरेन्द्र पचार पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी
श्री दीपक यादव सउनि साईबर सैल बीकानेर
पुलिस टीम-
01. श्री संदीप कुमार उनि थानाधिकारी जसरासर
02. श्री शिवप्रकाश कानि 720
03. श्री बलवान कानि 939
04. श्री कैलाश कानि 588
05. श्रीमती सुनीता मकानि 1772
06. श्री सुमित कानि 1382
💐🌲🍁🌿🌳Clean City Green City 💐🌲🍁🌿🌳

